Aarambh News

राशि: 3 फरवरी 2025 राशिफल ।

राशि

आज की राशि

FacebookTelegramWhatsAppXGmailShare

आज की राशि

मेष राशि

खर्चो को कम करने की प्लानिंग करें. बिजनेस में कुछ दिक्कत आने से कारोबारी गतिविधियां आपके अनुकूल नहीं रहेगी. फिर भी आप हिम्मत नहीं हारेंगे और पूरे मनोयोग से जुटे रहेंगे. ग्रहणदोष के बनने से बिजनसमैन कोई भी आर्डर लेने से पहले जांच पड़ताल कर ले, क्योकि लापरवाही के चलते आर्थिक नुकसान हो सकता है.फैमिली के किसी कार्यक्रम में कोई अपना ही विध्न बाधाए खड़ी कर सकता है.स्पोर्ट्स पर्सन प्रेक्टिस के दौरान चोटिल हो सकते हैं.सामाजिक स्तर पर कार्य को लेकर किया गया बजट गड़बड़ा सकता है.

वृषभ राशि 

अपने कर्तव्यों को पूरा करें. स्टूडेंट्स को सोशल मीडिया में अधिक समय न देते हुए पढ़ने-लिखने पर ध्यान देना चाहिए. वर्कस्पेस पर आप अपने कार्य से अपना रूतबा बरकरार रखने में कामयाब होंगे. जॉब करने वालों के द्वारा दी गई सलाह को-वर्कर के काम आ सकती है, तो वहीं दूसरी ओर अन्य लोग भी आपकी तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा सकते हैं. लाइफ पार्टनर के साथ मूवी देखने की प्लानिंग बनेंगी जिससे बॉड मजबूत होगी.

मिथुन राशि

आज का दिन आपके लिए उलझनों भरा रहने वाला है। आपने अपने बढ़ते खर्चों पर पूरा ध्यान देना होगा। आप शौक मौज की चीजों पर ज्यादा ना लगे। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से खुशी होगी। आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, तो वह भी बेहतर रहेंगे।

कर्क राशि

आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। यदि कोई जमीन-जायदाद से जुड़ा मुद्दा कोर्ट-कचहरी में चल रहा था, तो वह भी दूर होगा। नौकरी में यदि आपने बदलाव करने का सोचा था, तो वह आपके लिए अच्छे रहेंगे। आपको भावनाओं में आकर कोई निर्णय नहीं लेना है। आप किसी से कोई अच्छी सीख ले और अपने विचारों को अच्छा रखें।

सिंह राशि

परिस्थितियां प्रतिकूल हैं, इसलिए कोई जोखिम न लें। चोट लगने या परेशानी में पड़ने की संभावना है। स्वास्थ्य, प्रेम, और संतान की स्थिति मध्यम रहेगी, जबकि व्यापार ठीक चलेगा। पीली वस्तु अपने पास रखें।

कन्या राशि

नौकरी की स्थिति मध्यम रहेगी, जबकि प्रेम, संतान, और व्यापार की स्थिति अनुकूल होगी। शनिदेव को प्रणाम करते रहें।अपनी सामर्थ्य से ज्यादा कार्यभार अपने पर न लें। ब्लड प्रेशर और अत्यधिक थकान से राहत के लिए कुछ समय अपने आराम के लिए जरूर निकालें।

तुला राशि

आज का दिन बहुत ही अच्छा रहेगा। कार्यों में अवरोध आएंगे, लेकिन अंततः सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य मध्यम रहेगा, जबकि प्रेम, संतान, और व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी। नीली वस्तु अपने पास रखें।

वृश्चिक राशि

मानसिक दबाव और अवसाद की स्थिति रह सकती है। महत्वपूर्ण निर्णय फिलहाल टाल दें। बच्चों की सेहत पर ध्यान दें, और प्रेम में विवाद से बचें। व्यापार अच्छा चलेगा। पीली वस्तु अपने पास रखें।

धनु राशि

गृह कलह के संकेत हैं, इसलिए शांत रहकर समस्याओं का समाधान करें। स्वास्थ्य, प्रेम, संतान, और व्यापार की स्थिति मध्यम रहेगी। बजरंगबली की शरण में जाएं, उन्हें प्रणाम करें, लाल वस्तु अर्पित करें, और काली वस्तु का दान करें।

मकर राशि

पराक्रम का अभी विशेष परिणाम नहीं मिलेगा। नाक, कान, गले की परेशानी हो सकती है। प्रेम, संतान की स्थिति अच्छी रहेगी, जबकि व्यापार मध्यम रहेगा। काली जी को प्रणाम करें, और उन्हें सफेद वस्तु अर्पित करें।

कुंभ राशि

आज करियर में कुछ अच्छे बदलाव देखने को मिलेंगे। अनचाहे मौके आ सकते हैं, इसलिए बदलावों को अपनाने के लिए तैयार रहें। अपने टैलेंट को दिखाने का मौका मिलेगा, और सहयोग से समस्याओं का समाधान निकाल पाएंगे। आर्थिक रूप से, खर्च करने की आदतों पर ध्यान दें, और भविष्य के लिए प्लानिंग करें। स्वास्थ्य के लिहाज से, हेल्दी रूटीन अपनाएं, जिसमें एक्सरसाइज, मेडिटेशन, और पोषक तत्वों से भरपूर खाना शामिल हो।

मीन राशि

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। स्वास्थ्य, प्रेम, संतान, और व्यापार की स्थिति सामान्य रहेगी। किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय को फिलहाल टालना बेहतर होगा। हरे रंग की वस्तु अपने पास रखें।

महाकुंभ भगदड़ के बाद प्रयागराज में होटलों की बुकिंग में गिरावट, 50% कमरे खाली

 

Exit mobile version