
समय रैना,अपूर्वा मखीजा,रणवीर इलाहाबादिया
India’s Got Latent Controversy: यूट्यूबर समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही। कॉमेडियन समय रैना और रणवीर इलाहबादिया ने यूट्यूब शो “इंडियाज गॉट लेटेंट” में परिवार और माता-पिता को लेकर आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी की थी। जिस मामले में उन पर देश में कई जगह FIR दर्ज की गई। शुक्रवार को मुंबई पुलिस की टीम रणवीर के घर पहुंची लेकिन उनका फ्लैट बंद मिला। साथ ही रणवीर इलाहाबादिया का फोन ही स्विच ऑफ है। वहीं दूसरी ओर इस मामले में समय रैना का बयान भी सामने आने वाला है। पुलिस द्वारा उनके बयान को दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने उन्हें पेशी के लिए 10 मार्च तक का समय दिया है।
India’s Got Latent Controversy: फ्लैट पर लटका ताला
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार मुंबई पुलिस पॉडकास्ट रणवीर इलाहाबादिया का फोन बंद होने के कारण पुलिस उनके पास नहीं पहुंच पा रही।आपको बता दे आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में पुलिस ने कॉमेडियन समय रैना को जांच के लिए 10 मार्च तक पेश होने का वक्त दिया है। इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी थी। वहीं दूसरी ओर समय रैना ने भी इस बात की जानकारी हाल ही में दी थी उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से इंडियाज गॉट लटेंट के सारे वीडियो हटा दिए हैं।
India’s Got Latent Controversy: समय के वकील ने कहा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस यूट्यूब पर “बियर बाइसेप्स चैनल” से प्रसिद्ध हुए रणबीर इलाहाबादिया से संपर्क करने में सफल नहीं हो पाई क्योंकि उनका फोन उन्होंने बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि समय रैना के वकील ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बातचीत की और थोड़े वक्त की मोहलत भी मांगी है। आपको बता दे समय रैना अभी अमेरिका में है। वकील के नोटिस पर पुलिस ने उन्हें बयान दर्ज करने के लिए 10 मार्च तक का वक्त दिया है।
India’s Got Latent Controversy: कुल आठ लोगों के बयान किए गए
रणवीर इलाहाबादिया ने पहले पुलिस से अपने आवास पर उनका बयान दर्ज करने की अपील की लेकिन उनका अनुरोध अस्वीकार कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस शुक्रवार को उनके फ्लैट पर पहुंची तो वहां पर ताला लटका मिला। मुंबई पुलिस इस मामले में अब तक अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचलानी और इलाहाबादिया के मैनेजर समेत 8 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है।