9 जनवरी को जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा Jodhpur दौर पर निकले तो एक 15 साल की नाबालिक लड़की ने बताई आप बीती। इस लड़की ने बताया कि उसकी सौतेली मां कुछ लड़कों को बुलाकर उसके साथ गलत काम करवाया। वही लड़की ने बताया कि 8 आरोपियों ने मेरे साथ गैंगरेप किया। इसके बाद तीन आरोपी गिरफ्तार है और बाकी बाहर घूम रहे हैं और वह मेरे ऊपर नाम हटवाने का दबाव गेर रहे हैं। और मुझे जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।
Jodhpur crime: लड़की ने बताया
Jodhpur crime: लड़की ने बताया कि 31 जुलाई 2023 की रात में अपने भाइयों के साथ एक कमरे में सो रही थी दूसरे कमरे में मेरी सौतेली मां सो रही थी अचानक से मेरी मां आई और मुझे अपने कमरे में ले गई वहीं पर अनिल ,महेश और राकेश नाम के तीन लड़के थे। उसके बाद मैंने अपनी मां से उन तीनों के बारे में पूछा तो मेरी मां ने मुझसे कहा शोर मत मचा तेरे भाई जाग जाएंगे उसके बाद तीनों ने मेरे साथ रेप किया। लड़की ने बताया कि मैने चिल्लाने की भी कोशिश करी लेकिन मेरी मां ने मेरा मुंह दबा दिया और मैं रोती रही।
Jodhpur crime: फिर लड़की ने बताया
Jodhpur crime: फिर लड़की ने बताया इसी दौरान एक लड़के ने उसकी वीडियो और फोटोस ली और मां ने मुझसे कहा कि इसके बारे में किसी को ना बताओ । वरना यह लड़के तेरी फोटोस और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देंगे। और मेरी मां ने कहा कि अगर इस बारे में तेरे पिता को पता चला तो यह लोग मुझे मार जाएंगे या तेरे पिता को या फिर तेरे भाइयों को। लड़की ने बताया कि मैं मां की धमकियों से डर गई और दर्द के मारे दो दिन तक बिस्तर में ही पड़ी रही।
मां ने दी लड़की को धमकी
Jodhpur crime: फिर लड़की ने बताया एक हफ्ते बाद वह लोग फिर आए और मेरी मां मुझे फिर से दूसरे कमरे मे लेगी मैने इनकार किया तो मेरी मां ने कहा कि वह इस बारे में तेरे पिता को सब कुछ बता देंगे। उसके बाद अनिल के साथ तीन लड़के और आए जिनका नाम श्यामलाल , महेंद्र और सुनील था। फिर इन चारों ने मिलकर मेरे साथ रेप करना शुरू कर दिया । इसके बाद में चिल्लाती रही पर मेरी मां ने कुछ नहीं किया।
Jodhpur crime: प्रिंसिपल ने भी किया दुष्कर्म
उसके बाद एक महीने बाद अनिल फिर से लड़कों के साथ मेरे स्कूल में आया और मुझे ले जाने लगा मैने इनकार किया तो मुझे धमकाने लगा इसके बाद मेरे स्कूल के प्रिंसिपल ने उन्हें डरा धमका कर भेज दिया। इसके बाद प्रिंसिपल ने मुझे अपने ऑफिस में बुलाया। मैने प्रिंसिपल को आप बीती बताएं मुझे लगा वह मेरी मदद करेंगे लेकिन उन्होंने भी मेरे साथ दुष्कर्म किया ।
अनिल ने किया कई बार दुष्कर्म
इसके बाद मेरे साथ अनिल ने लोगों को लाकर कई बार दुष्कर्म करा। वही गांव के लोग मेरे बारे में तरह-तरह की बातें बनाने लगे जो कि कुछ बातें मेरे पिता तक भी पहुंच गई पिता से डर की वजह से मैं पानी की टंकी में कूद गई।
पीड़ित के पिता ने बताया
पीड़ित के पिता ने बताया की बेटी ने 3 अगस्त को खुदकुशी करने की कोशिश की लेकिन मैं समय से पहुंच गया और मैंने उसे टंकी से बाहर निकाल दिया। बाहर निकालने के बाद मैंने उसे इसकी वजह पूछी उसने शर्म के मारे मुझे कुछ नहीं बताया। बाद में जब मैने उसे तसल्ली दी तो उसने मुझे सारी घटना के बारे में बताया। उसके बाद मेरे पैरों तले से जमीन खीशक गई मैंने सोचा भी नहीं था कि उसकी सौतेली मां ऐसा भी कर सकती है।
रेज आईजी विकास कुमार ने बताया
इस सब के बाद पीड़ित ने पढ़ाई छोड़ दी और घर में कैद रहती है। वही उसने अपनी सौतेली मां और आरोपियों के खिलाफ बयान भी दिया। इसमें सिर्फ अभी तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। रेज आईजी विकास कुमार ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार है। बाकी आरोपियों के को लेकर जांच की जा रही है। फिर उहोने आरोपियों को जल्दी से जल्दी पकड़ने की और सजा दिलाने की बात की ।
सीमा हैदर और सचिन मीना फिर से चर्चा में: वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है?