World AIDS day:जानिए क्यों बनाया जाता है वर्ल्ड एड्स डे। जानिए क्या है इसकी थीम
World AIDS day:वर्ल्ड एड्स डे ।
हर साल मनाया जाता है वर्ल्ड एड्स डे ।एड्स एक गंभीर बीमारी है । यह एक ऐसी बीमारी है जिसका इलाज अभी तक संभव नहीं हो पाया है । और यह बीमारी एक दूसरे के संपर्क में आने में ज्यादा फैलती है। इस बीमारी के चलते दुनिया भर में लाखों लोग मरते हैं। एड्स की बीमारी से हमारा इम्युनिटी पावर कमजोर हो जाता है जिस वजह से हमारे शरीर में काफी ज्यादा बीमारी आ जाती है। इतना ही नहीं बल्कि एड्स की बीमारी को लोग शर्मिंदगी के समान मानते हैं। और इसके बारे में किसी से भी खुलकर बात नहीं करते है। कुछ लोग शर्म के मारे इस बीमारी का इलाज भी नहीं करवाते जिसकी वजह से उनकी हालत और गंभीर हो जाती है और उन्हें मौत का सामना करना पड़ता है।
World AIDS day:कब मनाया जाता है एड्स डे
1 दिसंबर को हर साल एड्स डे मनाया जाता है।वर्ल्ड एड्स 1 दिसंबर को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इस दिन लोगों को इस चीज के लिए जागृत किया जाता है।
आईए जानते हैं इसका इतिहास।
World AIDS day:वर्ल्ड एड्स डे पहली बार दिसंबर 1988 को मनाया गया था। आपको बता दे कि दिवस की शुरुआत इसलिए की गई क्योंकि लोग में एचआईवी और एड्स के मामले बढ़ रहे थे। इसके बचाव के लिए और इसकी रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत थी। इसी मकसद को रखते हुए वर्ल्ड ऐड्स डे मनाने की शुरुआत की गई।
World AIDS day:वर्ल्ड एड्स का महत्व
वर्ल्ड एड्स मनाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य है, लोग इस बीमारी से लड़े और खुल के इस बीमारी के बारे में बताएं इसीलिए इस दिन सभी डॉक्टर सभी हेल्थ सेंटर इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और उन लोगों को जागरुक करते हैं जो इस बीमारी को छुपाते हैं या जो इस बीमारी का सामना कर रहे हैं। वही जो लोग इस बीमारी से जूझ रहे हैं उनका हौसला बढ़ाते हैं। इस दिन डॉक्टर एक साथ जुड़कर लोगों को इस बीमारी के बारे में बताते हैं और इससे लड़ने के लिए हमें जागृत करते हैं।
वर्ल्ड एड्स डे पर इस साल रखी गई है थीम।
वर्ल्ड एड्स डे पर इस साल एक बड़ी थीम रखी गई है। जो कि है ।Take the rights path: My health, my right! है । इसका मतलब है कि आपको एक सही रास्ता चुना है जो आपके हेल्थ और अधिकारों को प्रेरित करता है। ऐसे में अपनी सेहत का ध्यान रखें। यह दिन उन लोगों को भी याद करके मनाया जाता है जिन्होंने एड्स की वजह से अपनी जान गवा दी।
josh hazlewood:जॉश हेजलवुड दूसरे टेस्ट से बाहर: स्कॉट बोलैंड की वापसी संभव।
2 thoughts on “World AIDS day:जानिए क्यों बनाया जाता है वर्ल्ड एड्स डे। जानिए क्या है इसकी थीम”