Aarambh News

Kolkata rape murder case: ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में मुख्य आरोपी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा, सियालदह कोर्ट ने सुनाया फैसला

Kolkata rape murder case

संजय रॉय को उम्र कैद की सजा सुनाई गयी है।

FacebookTelegramWhatsAppXGmailShare

Kolkata rape murder case: ट्रेनी-डॉक्टर रेप मर्डर मामले के मुख्य दोषी संजय रॉय को उम्र कैद की सजा सुनाई गयी है। यह फैसला कोलकाता की सियालदह कोर्ट ने सुनाया है।आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर से रेप मर्डर केस में पीड़िता के परिवार सहित सीबीआई ने भी फांसी की सजा की मांग की थी। हालांकि कोर्ट ने फांसी की सजा न देकर उम्र कैद की सजा सुनाई। आपको बता दें कि इस मामले को अदालत ने दुर्लभ मामला नहीं माना है। इसलिए आरोपी को फांसी की सजा न सुनाकर उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। मामले में संजय को 18 जनवरी को ही दोषी करार दिया गया था।

Kolkata rape murder case: सजा सुनाने से पहले जज ने कहा

संजय राय को सजा सुनाने से पहले जज ने संजय से कहा “मैंने तुम्हें पहले ही बताया था कि तुम पर लगाए गए सभी आरोप जैसे बलात्कार और हत्या के आरोप साबित हो चुके हैं। संभावित सजा के बारे में तुम क्या कहना चाहोगे ? तब संजय राय ने कहा “मुझे बिना किसी वजह फसाया जा रहा है। मैं हमेशा रुद्राक्ष की माला पहनता हूं। अगर मैं अपराध करता तो ये माला क्राइम सीन पर टूट कर गिर जाती। मुझे बोलने नहीं दिया गया। कई कागजों पर जबरदस्ती मुझसे साइन करवाए गए थे। इसके बाद जज ने कहां ” मैंने तुम्हें मुझसे बात करने के लिए करीब आधा घंटा दिया था मैंने तुम्हें 3 घंटे तक सुना मेरे सामने जो भी सबूत, दस्तावेज, गवाह पेश किए गए। उनकी जांच की गई और उनके आधार पर मैंने तुम्हें दोषी पाया है। तुम पहले ही दोषी साबित हो चुके हो। अब मैं सिर्फ सजा के बारे में तुम्हारी बात सुनना चाहता हूं। तुम्हारे परिवार में कौन-कौन है? क्या वह तुमसे संपर्क रखते हैं ? इस पर संजय रॉय ने जवाब दिया कि जब से वह जेल में है उससे कोई भी मिलने नहीं आया।

Kolkata rape murder case: संजय रॉय की दलील

संजय रॉय का कहना है कि मैंने कोई जुर्म नहीं किया। मुझे फसाया गया है। मैंने कुछ भी नहीं किया और उसके बावजूद मुझे दोषी करार दिया गया। मुझे जेल में पीटा गया और दस्तावेजों पर जबरन दस्तखत कराए गए। संजय के वकील ने कहा कि हमें इस बात के सबूत दिए जाने चाहिए की दोषी में सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है फांसी के अलावा कुछ और सजा दी जाए ताकि उसे सुधार का वक्त मिले।

Kolkata rape murder case: ममता बनर्जी ने कहा

ममता बनर्जी में इस मामले में कहा कि हम फांसी की मांग करते हैं। इसके अलावा पीड़िता के माता-पिता का कहना है कि दोषी को फांसी दी जाए। संजय की मां और बहन ने कहा कि वह सजा के खिलाफ कोई भी अपील नहीं करेंगे। भले ही फांसी क्यों न दी जाए संजय की मां ने कहा कि मैं उस लड़की के मां-बाप का दुख समझती हूं मेरे भी बेटियां हैं।

Kolkata rape murder case: पिछले वर्ष 8-9 अगस्त की रात को हुई थी वारदात

आपको बता दे आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर का रेप मर्डर पिछले वर्ष 8-9 अगस्त की रात को हुआ था। 9 अगस्त की सुबह जब डॉक्टर की लाश हाल में मिली थी। जिससे हंगामा मच गया था। सीसीटीवी फुटेज को जब खंगाला गया तब संजय राय नाम के सिविक वॉलिंटियर को 10 अगस्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इसके बाद से कोलकाता की सहित देश भर में कई प्रदर्शन हुए और बंगाल में दो महीने से भी अधिक स्वास्थ्य सेवाएं ठप रही थी।

Moradabad : मुरादाबाद में दो पक्षों में हुई फायरिंग पहले की छत से पत्थर की बरसात फिर फायरिंग की शुरुआत वीडियो आया सामने।

Kho Kho world cup: भारत की मेंस-विमेंस टीम बनी खो-खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन, नेपाल को फाइनल हराया

 

Exit mobile version