Aarambh News

Mahakumbh Amrit Snan: महाकुम्भ में तीसरा अमृत स्नान जारी, आज 5 करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद

Mahakumbh Amrit Snan

अमृत स्नान पर महाकुंभ में अखाड़े के साधुओ की डुबकी लगाने की प्रक्रिया जारी है

FacebookTelegramWhatsAppXGmailShare

Mahakumbh Amrit Snan: आज तीसरे अमृत स्नान पर महाकुंभ में अखाड़े के साधुओ की डुबकी लगाने की प्रक्रिया जारी है। सर्वप्रथम नागा साधुओं ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई। तत्पश्चात महानिर्वाणी अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा और जूना अखाड़ा के साधु संतों ने संगम में डुबकी लगाई। बाकी अखाड़े के स्नान का क्रम निरंतर चल रहा है। आज भीड़ को मैनेज करने के लिए ऑपरेशन 11 भी चलाया जा रहा है। योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बनाई गई है। आज क्राउड मैनेज की निगरानी सुबह 3:30 बजे से सीएम योगी स्वयं रख रहे हैं। भीड़ को देखते हुए त्रिवेणी के घाटों पर अत्यधिक प्रेशर को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं। जहां सीनियर अफसर की टीम देखरेख कर रही है।

Mahakumbh Amrit Snan: तीन अखाड़े की साधुओं ने लगाई डुबकी, अमृत स्नान जारी

डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया की “व्यवस्था बहुत अच्छी है और आज भीड़ नियंत्रण हमारा काफी अच्छा है। सभी अखाड़ों का स्नान सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है और समय से पहले ही पूर्ण हो रहा है। तीन अखाड़ों के संतों ने अभी तक स्नान कर लिया है महानिर्वाणिया अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा और जूना अखाड़ा के साधुओं ने सफलतापूर्वक स्नान किया और अन्य अखाड़े भी स्नान करेंगे।

Mahakumbh Amrit Snan: मुख्यमंत्री योगी ले रहे हैं पल-पल की अपडेट

आज महाकुम्भ में तीसरा अमृत स्नान जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रातः 3:30 से ही अपने सरकारी आवास स्थित वार रूम में डीजीपी प्रमुख सचिव और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के संग बसंत पंचमी के अमृत स्नान की लगातार निगरानी रख रहे हैं और पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। साथ ही वह आवश्यक निर्देश भी दे रहे हैं। आपको बता दे की सुबह-सुबह 10 लाख कल्पवासी और 6.58 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।

Mahakumbh Amrit Snan: हेलीकॉप्टर से की जा रही पुष्प वर्षा

बसंत पंचमी पर अखाड़ों का अमृत स्नान निरंतर जारी है। त्रिवेणी संगम पर जो भी साधु संत और श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं उनके लिए हेलीकॉप्टर से पुष्पों की रक्षा की जा रही है।

Mahakumbh Amrit Snan: 5 करोड़ तीर्थ यात्रियों के आने की आशंका जी सर तुमको

महाकुम्भ में आज अमृत स्नान के अवसर पर बैरागी और उदासीन के अखाड़े पूर्व निर्धारित क्रम के आधार पर संगम में डुबकी लगा रहे हैं। जिसमें पहला समूह पहले ही गंगा यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम में स्नान कर चुका है। अब तक 35 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई है और आज उत्तर प्रदेश सरकार को लगभग 5 करोड़ तीर्थ यात्रियों की आने की उम्मीद है।

राशि: 3 फरवरी 2025 राशिफल ।

प्रकाश राज ने फर्जी AI तस्वीर पर एफआईआर दर्ज करवाई

 

Exit mobile version