Download Our App

Follow us

Home » अपराध » तमन्ना भाटिया को महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन, IPL की अवैध स्ट्रीमिंग का मामला

तमन्ना भाटिया को महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन, IPL की अवैध स्ट्रीमिंग का मामला

महाराष्ट्र साइबर सेल ने एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को समन भेजा है। मामला 2023 में फेयरप्ले ऐप पर आईपीएल मैच देखने का प्रमोशन करने से जुड़ा हुआ है। यह ऐप महादेव ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग ऐप से जुड़ा हुआ है। एक्ट्रेस को 29 अप्रैल को महाराष्ट्र साइबर के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

साइबर सेल के मुताबिक इस मामले में तमन्ना का बयान रिकॉर्ड किया जाएगा। एक्ट्रेस से पूछा जाएगा कि उन्हें फेयरप्ले के लिए किसने संपर्क किया था और इसके लिए उन्हें कितने पैसे मिले।

23 अप्रैल को संजय दत्त को भेजा गया था समन

ANI ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बारे में जानकारी दी है। तमन्ना भाटिया से पहले 23 अप्रैल को एक्टर संजय दत्त को भी इस मामले में समन भेजा गया था।

संजय को जब इस मामले में तलब किया गया तो एक्टर ने कहा कि वो इस वक्त मुंबई में नहीं है और दी गई तारीख पर पेश नहीं हो सकते हैं। उन्होंने अपना बयान दर्ज करने के लिए तारीख और समय मांगा है।

इससे पहले दर्ज हुआ था बदशाह का बयान

इससे पहले इसी मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने सिंगर बादशाह, संजय दत्त और जैकलीन फर्नांडीज के मैनेजरों के बयान दर्ज किए थे। ये तीनों सेलेब्स फेयरप्ले ऐप का प्रमोशन करते आए हैं।

महादेव ऐप अवैध लेनदेन और सट्टेबाजी को लेकर विभिन्न जांच एजेंसियों की जांच के दायरे में है।

फरवरी 2023 में हुआ था खुलासा

फरवरी 2023 में UAE के शहर रास अल खैमाह में हुई एक आलीशान शादी में बॉलीवुड से टाइगर श्रॉफ और नेहा कक्कड़ समेत कई सेलेब्स परफॉर्म करने पहुंचे थे। इस लैविश शादी में करीब 200 करोड़ रुपए खर्च हुए और पूरा पेमेंट हवाला या कैश में किया गया। ये शादी थी छ्त्तीसगढ़ के भिलाई में रहने वाले 28 साल के सौरभ चंद्राकर की।

इस शादी के बाद सौरभ और उनका महादेव बेटिंग ऐप जांच एजेंसियों के रडार पर आ गया। इसी मामले में बाद में ED ने रणबीर कपूर और कपिल शर्मा जैसे सेलिब्रिटीज को भी समन भेजा। अब तक इस केस में दर्जनों बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का नाम सामने आ चुका है।

ये भी पढ़ें- ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने दी जान, नोएडा में प्राइवेट कंपनी में HR के पद पर था

 

Shree Om Singh
Author: Shree Om Singh

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS