
महमूदुल्लाह
Mahmudullah Retirement: बांग्लादेशी क्रिकेटर महमूदुल्लाह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। महमूदुल्लाह ने कल यानी 12 मार्च को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की। महमूदुल्लाह ने 2021 में टेस्ट मैच और 2024 में t20 क्रिकेट से सन्यास ले लिया था। 39 वर्षीय महमूदुल्लाह ने कुल 421 मैच खेले हैं। वनडे मैचों की बात करें तो महमूदुल्लाह बांग्लादेश में सबसे अधिक रन बनाने वाले लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं। महमूदुल्लाह ने 36.46 की औसत से 5689 रन बनाए हैं। जिसमें चार शतक और 32 अर्धशतक शामिल है।
Mahmudullah Retirement: फेसबुक पर किया रिटायरमेंट का अनाउंस
मोहम्मदुल्लाह ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपनी रिटायरमेंट की खबर दुनिया के सामने रखी। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि “मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने किया है। मेरे भाई इमदादुल्लाह को बहुत-बहुत धन्यवाद जो बचपन से ही मेरे कोच और मेरे गुरु के रूप में मेरे साथ रहे।”
आगे महमूदुल्लाह ने अपनी पोस्ट में लिखा कि “मेरी पत्नी और मेरे बच्चों को बहुत-बहुत धन्यवाद जो हर मुश्किल वक्त में मेरा साथ देते हैं। मैं जानता हूं कि लाल और हरी जर्सी में मेरी कमी खलेगी। हर चीज का अंत सही तरीके से नहीं होता लेकिन आप हां कहते हैं और आगे बढ़ते हैं।”
Mahmudullah Retirement: चैंपियंस ट्रॉफी में हार के बाद टीम में जगह बनाना मुश्किल
चैंपियंस ट्रॉफी में मिली निराशा के बाद महमूदुल्लाह और मुशफिकुर रहीम दोनों की टीम में जगह बनाने की बात सवालों के घेरे में रही। मुशफिकुर रहीम ने हाल ही में वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया है। और अब महमूदुल्लाह ने भी यही फैसला लिया। इससे पहले भी महमूदुल्लाह ने बोर्ड से आग्रह किया था कि उन्हें फरवरी 2025 के बाद सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के लिए उनका चयन न किया जाए।
Mahmudullah Retirement: वर्ल्ड कप में 3 शतक लगाने वाले पहले बांग्लादेशी
महमूदुल्लाह एक मात्र ऐसे बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में तीन शतक लगाए हैं। जिनमें से एक दो शतक 2015 के वर्ल्ड कप में और एक शतक 2023 के वर्ल्ड कप में उन्होंने लगाया था। महमूदुल्लाह ने कुल 239 वनडे, 50 टेस्ट और 141 t20 मैच खेले हैं।
Mahmudullah Retirement: हाल ही में t20 से लिया था सन्यास
मोहम्मदुल्लाह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने से 5 महीने पहले ही t20 से भी सन्यास लिया था। मोहम्मदुल्लाह ने भारत के खिलाफ अक्टूबर में खेली गई सीरीज में t20 फॉर्मेट में संन्यास लिया था। उन्होंने भारत के खिलाफ हैदराबाद में 12 अक्टूबर को आखरी t20 मैच खेला था।
होली दहन और राशिफल : 13 मार्च का दैनिक ज्योतिष भविष्यफल