Download Our App

Follow us

Home » यात्रा » विस्तारा एयरलाइन की 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, केंद्र सरकार ने मांगा जवाब

विस्तारा एयरलाइन की 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, केंद्र सरकार ने मांगा जवाब

पिछले हफ्ते टाटा ग्रुप की विस्तारा (Vistara) की कई फ्लाइट रद्द हो गई। वहीं कई फ्लाइट ने देरी के साथ उड़ान भरी। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MOCA) ने विस्तारा से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इस रिपोर्ट में मंत्रालय ने एयरलाइन फ्लाइट लेट और कैंसिल होने की वजह पूछी है। मंत्रालय के अधिकारी ने एएनआई न्यूज एजेंसी को बताया कि पिछले सप्ताह में विस्तारा की 100 से अधिक उड़ानें रद्द या विलंबित हुई है।

आज भी रद्द हुईं विस्तारा की दर्जनों उड़ानों

आज मंगलवार को भी मुख्य शहरों में विस्तारा की कम से कम 38 उड़ानें रद्द की गईं। मुंबई में 15, दिल्ली में 12 और बेंगलुरु में 11 उड़ानें रद्द हुई हैं।

इससे पहले कल विस्तारा की 50 से अधिक उड़ानें रद्द हुई थीं और 160 से अधिक उड़ानों में देरी हुई थी। इसके कारण एयरलाइन को यात्रियों के भारी गुस्से का सामना करना पड़ा है। उन्होंने खराब संवाद और हवाई अड्डों पर घंटों इंतजार के लिए एयरलाइन को घेरा है।

क्यों रद्द हो रहीं विस्तारा की उड़ानें?

सोमवार को विस्तारा ने कहा था कि चालक दल की अनुपलब्धता के कारण उड़ानें रद्द हो रही हैं। दरअसल, विस्तारा के पायलट ड्यूटी पर नहीं आ रहे। NDTV के अनुसार, पायलट संशोधित वेतन से खुश नहीं हैं, जो एयर इंडिया में विस्तारा के विलय से पहले उनके सामने पेश किया गया है।
उनसे शॉर्ट नोटिस पर संशोधित वेतन पर हस्ताक्षर करने को कहा गया है और ऐसा न करने पर विलय के बाद नौकरी जाने की चेतावनी दी गई है।

 

 

 

 

Shree Om Singh
Author: Shree Om Singh

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS