रियलिटी शो बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा की x वाइफ ने तलाक के 2 साल बाद ही की दूसरी शादी कर ली है । करणवीर की एक्स वाइफ Nidhi Seth ने अचानक से ही शादी कर ली और एकदम से ही सोशल मीडिया पर उनकी शादी की फोटोस भी देखी गई।
एक्ट्रेस Nidhi Seth ने की दूसरी शादी
Nidhi Seth ने 23 जनवरी को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की फोटोस पोस्ट करते हुए अपने फ्रेंड्स को इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने शादी कर ली है उन्होंने शादी बैंगलोर के एक मंदिर में की। निधि ने अपनी शादी की फोटोस में गुलाबी रंग की साड़ी पहनी हुई थी और ज्वैलरीज पहनी हुई थी जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। वही उनके होने वाले हस्बैंड ने ब्लू कलर का कुर्ता और वाइट कलर का पजामा पहना हुआ था। इसमें वह काफी ज्यादा जच रहे थे।
Nidhi Seth ने फोटोस पोस्ट करते हुए लिखा कैप्शन
Nidhi Seth ने अपनी शादी की फोटोस को पोस्ट करते हुए नीचे प्यारा सा कैप्शन भी लिखा उन्होंने लिखा कि’ तुमने मुझे दिखाया है कि प्यार कोई संघर्ष नहीं बल्कि एक खूबसूरत साझा यात्रा है’।’ हमारी शादी में हमेशा ‘हम’ ‘मैं’ से ज़्यादा होते हैं। तुम्हारी अटूट निष्ठा और देखभाल मुझे पोषित और स्वतंत्र महसूस कराती है और मुझे विश्वास है कि हमारा बंधन हर दिन मजबूत होता जाएगा।’
2 साल से थी एक्ट्रेस रिलेशनशिप
एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वह 2 साल से रिलेशनशिप में है। एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि’ पिछले दो सालों से तुमने यादों को खजाने में बदल दिया है और हर खुशी और चुनौती में मेरा साथ दिया है’। मैं तुम्हारे समर्थन, दयालुता और हमारे बीच के खूबसूरत रिश्ते के लिए आभारी हूं। मेरा सहारा बनने, मुझे हां कहने और मेरे जीवन को प्यार से भरने के लिए तुम्हारा शुक्रिया। मैं तुमसे प्यार करती हूं ।
Nidhi Seth की कब हुई थी करणवीर मेहरा के साथ शादी।
करणवीर मेहरा ने 2021 में कामना फेम एक्ट्रेस निधि सेठ से दूसरी शादी रचाई थी। लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक नहीं टीका और 2023 में दोनों अलग हो गए। करणवीर ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है इतना ही नहीं बल्कि करणवीर मेहरा ने रियलिटी शो बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी में भी जीत कर अपना नाम बनाया है। वही एक्ट्रेस निधि सेठ ने भी टीवी सीरियल्स में काम किया है। जैसे मेरे डैड की दुल्हन, कामना, और भी सीरियस में उन्हें देखा गया है।
1 thought on “Nidhi Seth : करणवीर मेहरा की एक्स वाइफ निधि सेठ ने की दूसरी शादी बताया 2 साल से थी रिलेशन में।”