Auto Expo 2025: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपोज 2025 आज यानी 17 जनवरी से प्रारंभ हो गया है। इसमें पहली बार 34 ऑटोमोबाइल कंपनियां हिस्सा लेने जा रही है। इस एक्सपो का औपचारिक नाम ‘द मोटर शो’ है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आज इस इवेंट का उद्घाटन किया गया है । इस दौरान प्रधानमंत्री ने एक्सपो में संबोधित करते हुए रतन टाटा और ओसामु सुजुकी को भी याद किया। इवेंट में इस बार कंपनियों का फोकस इलेक्ट्रिक गढ़ियो को पेश करने पर केंद्रित है। इसमें मारुति सुजुकी की ई विटारा, हुंडई क्रेटा ईवी, MG साइबस्टर और M9, किआ कि EV 6 फेसलिफ्ट और सिरोस, स्कोडा की एन्याक और एलरोक, टाटा मोटर्स की हैरियर EV और सिएरा EV भी पेश की जाएगी।
Auto Expo 2025: भारत मंडपम में आयोजित हुआ मेगा इवेंट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस शो का उद्घाटन प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी उपस्थित रहे। इसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ऑटो कंपनियों को भी हरी झंडी दिखाई। इवेंट में आपको एक से बढ़कर एक कार के कॉन्सेप्ट देखने को मिलेंगे। इस दौरान इस इवेंट में देश विदेश की भी ऑटो कंपनीया शामिल होंगी। आपको बता दे भारत में कुल 9 एक्सपो एक साथ आयोजित हो रहे हैं।
Auto Expo 2025: 22 जनवरी तक चलेगा ऑटो एक्सपो
ऑटो एक्सपो 17 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक आयोजित किया गया है। वही आम लोगों के लिए ऑटो एक्सपो 19 जनवरी से 22 जनवरी के बीच खुले रहेंगे। इसमें विभिन्न स्थानों जगह पर विभिन्न कारों के मॉडल देखने का मौका मिलेगा। इसमें आप ऑटो एक्सपो के मैप को देख कर पता लगा सकते हैं कि आपकी मनपसंद कार का स्टॉल कहां पर लगा है।
Auto Expo 2025: ये बड़े ब्रांड लेंगे भाग
ऑटो एक्सपो में भाग लेने वाली ये बड़े ब्रांड है -टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, हुंडई मोटर इंडिया, किआ इंडिया और स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया, BMW, मर्सिडीज-बेंज, पोर्श इंडिया और BYD जैसे ग्लोबल लक्जरी ब्रांड इसमें सम्मिलित होंगे।
टू-व्हीलर सेक्शन में TVS मोटर कंपनी, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया, सुजुकी मोटरसाइकिल और यामाहा इंडिया जैसे मार्केट लीडर ब्रांड शामिल होंगे ।
Lucknow HMPV: लखनऊ में महिला की HMPV संक्रमित होने से हुई मौत, स्वास्थ्य जगत की बढ़ी चिंता