एक्ट्रेस Saif Ali Khan के घर में घुसकर उन पर हमला करने वाले केस में एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है .पुलिस ने उससे पूछताछ की । पुलिस के मुताबिक संदिग्ध सीसीटीवी फुटेज में बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास नजर आया। आरोपी को इस इलाके से हिरासत में लिया गया है। 15 जनवरी की रात करीबन 2:30 बजे सैफ अली खान की सिक्स फ्लोर से नीचे आते हुए भी देखा गया है।
Saif Ali Khan को लगी चोट
आपको बता दे कि इस हमले में एक्टर के गले पर कमर पर और सर समेत 6 जगह पर चाकू लगा है। वहीं सैफ अली खान की रीड की हड्डी में चाकू का टुकड़ा फंसा हुआ मिला है। जिसको पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। इस घटना में सैफ अली खान की मेड को भी चोट आई है।
Saif Ali Khan:3 मेड को बुलाया पूछताछ के लिए
पुलिस ने बताया कि एक्टर के घर से तीन मेड को पूछताछ के लिए बुलाया गया । इसके बाद एक हाउस मेड ने पुलिस को बताया कि बेडरूम के पास अचानक से एक परछाई दिखी । उसने कहा मुझे लगा शायद करीना अपने छोटे बेटे को देखने आई होगी। जब मुझे बाद में शक हुआ तो मैं आगे गई। अचानक से मेरे ऊपर हमला कर दिया और चाकू दिखाकर मुझे चुप रहने के लिए कहा। यह हमला सैफ अली खान पर उनके बच्चों के कमरे में हुआ है।
Saif Ali Khan की घर की मेड ने बताया
इसके बाद वहां पर दूसरी मेड भी आ गई । हमलावर ने बच्चों की देखभाल करने वाली मेड से एक करोड रुपए की डिमांड की। इस दौरान सैफ अली खान वहां पर पहुंच गए। सैफ ने जब देखा उसके बाद आरोपी और सैफ दोनों के बीच में हाथापाई हुई। फिर मेड ने अपने बयान में बताया कि हमले के वक्त तीन महिला और तीन पुरुष मेड घर में थे। और उहोने बताया की उस दिन इब्राहिम और सारा इस घर की आठवीं फ्लोर पर रह रहे थे। जब यह हुआ वह ऊपर से आए और सैफ अली खान को ऑटो में बैठकर अस्पताल ले गया । जब वहां पर कोई भी ड्राइवर मौजूद नहीं था और किसी को भी गाड़ी चलानी नहीं आती थी इसलिए उन्हें ऑटो में ले जाया गया।
करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर लिखा
Saif Ali Khan की पत्नी यानि करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर कहा , यह हमारे परिवार के लिए चुनौतियों से भरा दिन है। हम इस घटना को समझने की कोशिश कर रहे हैं। मुश्किल समय में मीडिया और पत्रकारों से अनुरोध करती हो कि वह अटकलें लगाना और कवरेज करने से बचे। उन्होंने फिर लिखा हालांकि हम आपकी चिंता और सहायता की सराहना करते हैं। आपसे प्रार्थना करती हूं कि आप हमारी सीमाओं का सम्मान करें। स्पेस दे ताकि हम इस मुश्किल समय का सामना कर सके।
Saif Ali Khan को देखने पहुंचे सेलिब्रिटीज
Saif Ali Khan के मुश्किल समय में उन्हें देखने बड़े-बड़े अभिनेता और अभिनेत्री पहुंची।
अस्पताल में देखने के लिए आलिया भट्ट ,रणबीर कपूर, करिश्मा कपूर, सारा अली खान, नीतू कपूर इसके अलावा भी बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज पहुंचे।
Auto Expo 2025 का प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन, ये बड़े ब्रांड लेंगे हिस्सा