
शनि और बुध गोचर 2025: इन राशियों की खुलेगी किस्मत, मिलेगा धन और सफलता!
कुंभ राशि में शनि अस्त: आज से इन तीन राशियों के खुलेंगे भाग्य
Rashifal : 28 फरवरी को शनि कुंभ राशि में अस्त होने जा रहा है, इस कारण अन्य राशियों में पढ़ेंगे अच्छे प्रभाव जानिए वह कौन सी राशि है जिसके भाग्य खुलने वाले हैं शनि के अस्त होने पर.
हिंदू शास्त्रों में शनि देव को कर्मों का देवता माना गया है। वह मनुष्य को उनके कर्मों के आधार पर फल देते हैं। कई लोग शनि की साडेसाती से डरने लगते हैं, पर उन्हें यह नहीं मालूम होता कि धनी की साडेसाती कष्टदायक नहीं होती। यह समय ऐसा होता है जब आपको आपके कर्मों के अनुसार फल मिलता है। अगर आपकी राशि में शनि की साडेसाती का योग बन रहा है और आपके साथ कुछ बुरा हो, तो यह समझ लीजिए कि आपके कर्मों का फल आपको वापस मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर, अगर कुछ अच्छा होने लगता है, तो यह इस बात का संकेत है कि आपके कर्म अच्छे रहे हैं।
शनि देव कर्मों के अनुसार ही व्यक्ति को रातों-रात धनवान बना देते हैं और बुरे कर्मों पर धनहीन भी बना देते हैं। शनि इस समय कुंभ राशि में विराजमान हैं और मार्च में गोचर करेंगे। इससे पहले शनि 28 फरवरी 2025 को अपनी स्वर राशि कुंभ में अस्त होंगे और 40 दिन तक अस्त रहने के बाद 9 अप्रैल को उजागर होंगे। कुंभ राशि में शनि की स्थिति कुछ राशियों के लिए लाभकारी साबित होगी। यह राशियां शनि के द्वारा व्यक्तिगत, व्यावसायिक और आर्थिक सफलता प्राप्त करेंगी।
मेष राशि के जातक
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, शनि मेष राशि में जैविक भाव में अस्त होंगे. शनि के प्रभाव से मेष राशि के जातक को नौकरी में अच्छे अफसर की प्राप्ति होगी. अगर नौकरी में कोई बढ़ाएं आ रही है तो अब बढ़ाओ का मार्ग खुलने का समय आ गया है. शनि के प्रभाव से मेष राशि की जातकों को आर्थिक लाभ होने की संभावना है. मेष राशि के जातक को अचानक से धन लाभ हो सकता है इसी के साथ ही व्यापार में स्थिति और मजबूत होगी.
कर्क राशि के जातक.
कर्क राशियों के लिए शनिवार के भाव में अस्त होंगे. शनि की अस्त होने से कर्क राशि के जातकों को नौकरी में वृद्धि होगी और आय में भी वृद्धि होने की अत्यंत संभावना दिख रही है. अगर आपका धन कहीं अटका हुआ है तो धन की वापसी हो सकती है. धन मिलने के नए-नए रास्ते खुलेंगे और पुराने रास्तों से भी पैसे मिलने की संभावना है. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे. अगर आप व्यापारी है तो आपको मुनाफा होने की संभावना है.
धनु राशि के जातक
धनु राशि के जातक के लिए तीसरे भाव में शनि अस्त होंगे. धनु राशि वालों के लिए भी शनि का अस्त होना आर्थिक लाभ लेकर आएगा. धनु राशि के जातकों को करियर में वृद्धि मिलेगी. अगर आप नौकरी करते हैं तो आपका वेतन में वृद्धि होगी. आपके द्वारा किए गए सभी प्रयास अब सफल होंगे. भाई बहनों के साथ आपका अच्छा संबंध बनेगा. अगर आपको यात्रा कर रही है तो यात्रा लाभकारी होगी. महत्वपूर्ण लेने में आपका फैसला सही होगा.
बुद्ध के मीन गोचर के कारण 27 फरवरी को इन चार राशियों के खुलेंगे भाग्य
बुध गुरु की मीन राशि में प्रवेश करने के कारण कुछ राशियों को अत्यंत फायदा होने वाला है.
शास्त्रों के अनुसार करीब 10 महीने बाद ग्रहण के राजकुमार बुध मीन राशि में गोचर करने वाले हैं. 27 फरवरी 2025 से बुध मीन राशि का गोचर करेंगे और बुद्धिश राशि में 7 में तक रहेंगे .
वृषभ राशि के जातक
बुद्ध का में गोचर वृषभ राशि के जातकों के लिए अत्यंत शुभदायक होने वाला है. विच का मीन राशि के गोचर में होना वृश्चिक राशियों के लिए आर्थिक उन्नति लेकर आएगा. आपकी आय के नए-नए सोर्सेस बनेंगे और पुराने साधनों से भी पैसे आने की शुरुआत हो जाएगी. अगर आप कहीं निवेश करना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए सबसे अच्छा रहने वाला है.
मिथुन राशि के जातक.
बुद्ध का मीन राशि पर गोचर मिथुन राशि के जातकों के लिए भी शुभ रहने वाला है. इस बदलाव से मिथुन राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव होंगे. जो लोग बेरोजगार हैं उनको नौकरी से संबंधित अच्छी खबर मिल सकती है. नौकरी करने वालों जाट को को तरक्की का सामना करना पड़ेगा. अगर आप नौकरी करते हैं तो आपके कार्य स्थल में आपको नई भूमिका मिलने की संभावनाएं हैं और आपको कई जिम्मेदारियां भी मिल सकती हैं. अपने पिताजी का आधार करिए पिता के सहयोग से आपको धन लाभ हो सकेगा. अगर आपका लंबे समय से धन अटका हुआ है तो खुश हो जाइए क्योंकि आपके धन के वापसी की संभावनाएं हैं.
कुंभ राशि के जातक
भूत का मीन राशि में गोचर कुंभ राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है. इस गुर्जर की मदद से भाग्य का साथ आपको मिलेगा. जमीन घर और गाड़ियों के कारण आपको वृद्धि हो सकती है. अगर आप कहीं इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो इन्वेस्ट के लिए यह समय काफी अच्छा है. करियर में तरक्की करने की संभावना है. व्यापारिक स्थिति मजबूत होगी।
भोजपुरी से बॉलीवुड तक: Ragini Vishwakarma की अनसुनी कहानी