
दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है
Sky-Force Review: पिछले 3 साल से बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की खराब बॉक्स ऑफिस फॉर्म उनके फैंस और इंडस्ट्री के लिए चिंताजनक थी। लेकिन उनकी लेटेस्ट फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से अक्षय ने यह टेंशन दूर की। शुक्रवार को रिलीज हुई उनकी फिल्म ने पूरे वीकेंड जमकर धमाल मचाया। दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है। हालांकि स्काई फोर्स की रिलीज से पहले जनता में इसके प्रति बहुत एक्साइटमेंट नहीं देखी जा रही थी। लेकिन गणतंत्र दिवस पर फिल्म के टिकट पर स्पेशल ऑफर ने पहले ही दिन फिल्म को दमदार शुरुआत दिलाने में मदद की।
Sky-Force Review: स्काई फोर्स की कमाई
अक्षय कुमार की फिल्म ने पहले दिन डबल डिजिट्स में कलेक्शन हासिल किया जो की उनकी पिछली कई फिल्में जिनमे वह लीड रोल में थे नहीं कर पाई थी। फिल्म मेकर्स के शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक स्काई फोर्स ने पहले दिन 15 करोड रुपए की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म को और तगड़ा फायदा मिला और शनिवार को फिल्म की कमाई ने लंबी छलांग लगाई और 26.30 करोड रुपए की कमाई की। रविवार को आयी ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय कुमार की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक बेहतरीन छलांग मारी है। शुरुआती अनुमान बताते हैं कि स्काई फोर्स ने तीसरे दिन 30 करोड रुपए से अधिक का कलेक्शन किया है। अगर रविवार का अनुमान भी जोड़ा जाए तो इस फिल्म ने 3 दिन में 71 करोड रुपए की कमाई की है।
Sky-Force Review: क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी विंग कमांडर के ओ आहूजा से जुड़ी हुई है। जो एक ऐसे मिशन पर जाते हैं जिससे भारत की वायु ताकत दुनिया के सामने सिद्ध होती है। सरगोधा में ऑपरेशन के दौरान विजय यानी कि वीर पहाड़ियां लापता हो जाते हैं। इस कहानी में केवल युद्ध की गाथा ही नहीं बल्कि दोस्ती, जिम्मेदारी और त्याग, बलिदान की भी व्याख्या की गई है। हर मोड़ पर इस कहानी में एक नया ट्विस्ट आता है जो दर्शकों को बहुत पसंद आता है।
Sky-Force Review: स्टार कास्ट का अभिनय कैसा है
इस मूवी में अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आए हैं। जिन्होंने के ओ आहूजा का किरदार निभाया है। इसमें उन्होंने आहूजा का किरदार बहुत ही बखूबी निभाया है। उनका किरदार न केवल साहस और परिक्रम को दर्शाता है बल्कि गहरी भावनाओं को भी प्रस्तुत करता है। वही वीर पहाड़िया जिनकी यह डेब्यू फिल्म है उन्होंने विजय का किरदार निभाया है। वह अपने किरदार में बिल्कुल रम गए हैं। इस फिल्म में उनका अभिनय शांत और बहुत ही प्रभावशाली है। वही निमृत कौर और सारा अली खान ने भी इस फिल्म में अपने अभिनय से संवेदना डाली है। हालांकि दर्शकों को सारा अली खान का अभिनय कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है क्योंकि कुछ जगहों पर उनका किरदार कहानी से मेल खाता नहीं दिख रहा।
Sky-Force Review: फिल्म देखे या नहीं
यह फिल्म पहले हवाई युद्ध को बहुत ही विस्तार से बताती है। और दर्शकों के हृदय को गर्व से भर देती है। ये फिल्म केवल बलिदान की गाथा को ही नहीं दिखाती है बल्कि संवेदना, दोस्ती, जिम्मेदारी और गहरी भावनाओं को भी पर्दे पर लेकर आती है। यदि आप देश भक्ति और भावनाओं से भरी फिल्म देखना चाहते हैं तो स्काई फोर्स आपको जरुर देखना चाहिए।
Amitshah ने संगम में लगाई डुबकी, अक्षयवट के किये दर्शन, संतो संग करेंगे भोजन