
हाई कोर्ट के अधिवक्ता का Lucknow-Agra Expressway पर सोमवार सुबह भीषण हादसा हो गया
महाकुंभ से लौट रहे हैं हाई कोर्ट के अधिवक्ता का Lucknow-Agra Expressway पर सोमवार सुबह भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में हाई कोर्ट के अधिवक्ता के साथ उनकी पत्नी, बेटी और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। वह दिल्ली के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि ट्रक की कार से भिड़ंत के बाद यह हादसा हुआ।
Lucknow-Agra Expressway पर दर्दनाक हादसा
कुंभ स्नान कर लौट रहे हाईकोर्ट के अधिवक्ता के साथ उनके परिवार की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई। आगरा के फतेहाबाद में Lucknow-Agra Expressway पर ये हादसा सोमवार को हुआ। बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई और दूसरी लाइन में चली गई इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक से कार की भिड़ंत हो गई और परिवार हादसे का शिकार हो गया। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार पूरे परिवार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और कार में फंसे पति-पत्नी के साथ उनके बच्चों की लाश को बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कार में फंसी लाशें
पुलिस की टीम ने बताया कि जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो चारों लोगों की मृत्यु हो चुकी थी। वहीं कार के अंदर बच्चों और पति-पत्नी की लाशें बुरी तरह से अटक गई थी। उन्हें बाहर निकालने में बहुत परेशानी हुई और मशक्कत के बाद उनकी लाशों को बाहर निकाला गया। फिलहाल उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ये दृश्य इतना भयावह था कि लोग इस दृश्य को देखकर काँप उठे। हाईवे पर जब एक साथ चारों लाशे रखी गई तो उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा था क्योंकि वह बुरी तरह कुचल चुकी थी।
इस तरह हुआ हादसा
ओम प्रकाश आर्य जो कि दिल्ली के उत्तम नगर के रहने वाले हैं अपनी हुंडई कार से परिवार के साथ महाकुंभ स्नान करके वापस घर लौट रहे थे। स्नान के बाद भी अपनी पत्नी पूर्णिमा सिंह 34 वर्ष, बेटी आहना उम्र 12 वर्ष और बेटा विनायक उम्र 4 वर्ष, के साथ दिल्ली जा रहे थे। उनकी कार Lucknow-Agra Expressway के 31 किमी पर पहुंची इस दौरान यह हादसा हो गया। बताया गया कि पहले यह कार डिवाइडर से टकराई और उसके बाद उछलकर दूसरी ओर चली गई दूसरी लाइन में आ रही ट्रक से कार भीड़ गई और यह हादसा हो गया।
क्रेन से हटाए गए क्षतिग्रस्त
हादसे के बाद Lucknow-Agra Expressway पर उपस्थित दोनों वाहन जो क्षतिग्रस्त हो गए थे उन्हें क्रेन की मदद से हटाया जा रहा है। क्योंकि उनके कारण जाम लग गया था। पुलिस की टीम ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी।
तीसरे Shahi Snaan के लिए संगम तट पर उमड़ रहा जन सैलाब, दिल्ली से प्रयागराज का किराया इतना
आज उत्तराखंड में लागू होगा UCC, अब लिव इन रिलेशनशिप में रहने के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन
1 thought on “महाकुम्भ से स्नान करके लौट रहे परिवार का Lucknow-Agra Expressway पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगो की मौत”