
स्टारशिप लॉन्च के बाद बड़ा धमाका, वीडियो हुआ वायरल
SpaceX हाल ही में एलन मस्क ने एक SpaceX लॉन्च करी, इसके बाद कंपनी SpaceX में एक बड़ा धमाका हो गया इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती हुई नजर आ रही है.
SpaceX की जानिए पूरी घटना
गुरुवार के दिन एलन मस्क की कंपनी SpaceX में एक बड़ा धमाका होने की खबर सामने आई है। आपको बता दे “मेगा रॉकेट स्टरशिप” की आठवीं परीक्षा उड़ान के दौरान यह घटना हुई, जिसमें लांच होने के कुछ मिनट बाद ही मेगा रॉकेट स्टारशिप से उनका कनेक्शन टूट गया। आपको बता दे की रॉकेट का इंजन बंद हो गया था, और इसके बाद मेगा स्टारशिप रॉकेट आसमान में ही फट गया, जिस कारण एक बड़ा धमाका हुआ।
धमाका होने पर एलन मस्क ने उस धमाके की वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक हैंडल में सांझ करी। जैसे ही वह वीडियो सोशल मीडिया पर आई तो लोगों ने धड़ाधड़ उस वीडियो को शेयर करना शुरू कर दिया।
Make Sci-Fi Real 🚀🇺🇸 https://t.co/pkOtI73Gvo
— Elon Musk (Parody) (@ElonMuskAOC) March 7, 2025
वीडियो वायरल होने पर दक्षिणी फ्लोरिडा और बहामास के आसमान में स्टारशिप रॉकेट के मलबे गिरते भी दिखाई दिए। आपको बता दे इस धमाके के बाद भी कंपनी ने इसे पूरी तरह असफल नहीं बताया। स्पेस एक्स का यह कहना है की लांचिंग के दौरान उन्होंने सुपर हैवी बूस्टर पर सफलतापूर्वक काम किया इस दौरान उनको बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई।
SpaceX उड़ान के दौरान सब ठीक था
आपको बता दे 7 मार्च को स्पेस ने टेक्सास के बोका चिका स्थित अपने लॉन्च पैड से स्टारशिप को लांच किया था। उनका कहना है की उड़ान के दौरान सब कुछ नॉर्मल था और सुपर हैवी बूस्टर का SpaceX में सफलता पूर्वक टेस्ट किया। इसके बाद उन्होंने बताया कि लॉन्च के बाद बूस्टर ने खुद को स्टारशिप से अलग कर लिया है जैसी योजना बनाई गई थी, उसी के तहत बूस्टर समुद्र में जा गिरा ।
इस हिस्से को स्पेस टैक्स सफल मान रही है, इसके पीछे का कारण यह है कि कंपनी ने पुराने प्रोजेक्ट प्रणाली के विकास की दिशा में यह एक बड़ा कदम बताया था, लेकिन लॉन्च के कुछ समय बाद ही स्पेस और स्टारशिप के बीच कनेक्शन टूट गया। और अंतरिक्ष में प्रवेश करने से पहले ही स्टारशिप में असंतुलित हो गया और एक बड़ा धमाका हो गया जिस कारण यह मिशन अधूरा रह गया।
वीडियो को शेयर कते हुए एलन मस्क ने लिखा, ‘सफलता अनिश्चित है, लेकिन मनोरंजन की गारंटी है.’ उन्होंने आगे कहा की टेक्सास के बोका चिका से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही अंतरिक्ष यान के छह इंजन एक-एक करके बंद हो गए. कंपनी ने आगे कहा कि लॉन्चिंग के सिर्फ साढ़े आठ मिनट बाद ही अंतरिक्षयान का संपर्क टूट गया. ये हादसा तब हुआ जब रॉकेट के सुपर हैवी बूस्टर अंतरिक्षयान से अलग होना शुरू हो गया .
— Elon Musk (@elonmusk) March 5, 2025
बता दें कि यह स्टारशिप रॉकेट की सातवीं परीक्षण उड़ान थी.
एक बार फिर South Africa का चैंपियंस बनने का टूटा सपना, IND VS NZ भिड़ेगा फाइनल में