Site icon Aarambh News

Tejashwi Yadav की सीट से चुनाव लड़ेंगे प्रशांत किशोर? जानिए क्या चल रहा है बिहार की राजनीति में !

Tejashwi Yadav
FacebookTelegramWhatsAppXGmailShare

Tejashwi Yadav: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पूरे दमखम से जुटे हुए हैं। आपको बता दे मोतिहारी में प्रशांत किशोर ने एक ओर लालू यादव के परिवार पर टिप्पणी करने से भी इनकार किया वहीं दूसरी ओर नीतीश कुमार पर खूब वार किया। उन्होंने कहा कि नीतीश सिर्फ नाम के CM है। प्रशांत किशोर ने कहा नीतीश कुमार का सिर्फ चेहरा है। सरकार तो कोई और ही चला रहा है।

Tejashwi Yadav की सीट से लड़ेंगे चुनाव

चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पूरे जोर-शोर से तैयारी में जुटे हुए हैं। उन्होंने इस बात को साफ-साफ लहजे में कहां की उनकी पार्टी बिहार की सभी 243 सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेगी। इतना ही नहीं प्रशांत किशोर ने 2029 के लोकसभा चुनाव भी अकेले लड़ने का फैसला लिया है।

उन्होंने इस बात की घोषणा भी कर दी है। अब खबर ऐसी आ रही है की प्रशांत किशोर राजद नेता तेजस्वी यादव की सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशांत किशोर इन दिनों अपने कार्यकर्ताओं से सलाह मशवरा भी कर रहे हैं कि वह किस सीट से चुनाव लड़े।

Tejashwi Yadav जन सुराज को छोटा न समझा जाए

सियासी सूत्रों का यह मानना है कि तेजस्वी यादव के सामने चुनाव लड़कर प्रशांत किशोर ये दिखाना चाहते हैं कि उनकी पार्टी जान सुराज को छोटा ना समझा जाए। लोगों का यह कहना है कि यदि प्रशांत किशोर तेजस्वी यादव के सामने चुनाव लड़ते हैं तो उनके हारने की गुंजाइश ज्यादा होगी। हालांकि इसके बाद भी प्रशांत किशोर या मानते हैं कि उनका सियासी कद बढ़ जाएगा और इससे जन सुराज के कार्यकर्ताओं का भी मनोबल बढ़ेगा।

मोतिहारी में नीतीश को बनाया निशाना

आज प्रशांत किशोर मोतिहारी में थे। मोतिहारी में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की जिस दौरान उन्होंने अकेले चुनाव लड़ने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि जन सुराज किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। प्रेस वार्ता की खास बात यह रही की जहा प्रशांत किशोर ने लालू यादव और परिवार पर टिपण्णी करने से भी इंकार दिया, वही नितीश कुमार पर तो जमकर बरसे।

प्रशांत किशोर ने नितीश कुमार को तो मुख्यमंत्री मानने से भी इंकार कर दिया। प्रशांत किशोर ने मीडिया से कहा कि नीतीश कुमार का तो बस चेहरा है सरकार तो कोई और ही चला रहा है। उन्होंने नीतीश कुमार के मानसिक स्वास्थ्य पर भी उंगली उठाई। उन्होंने नीतीश कुमार के लिए ठीक वही बातें कहीं जो तेजस्वी यादव एक समय पर किया करते थे।

भाजपा पर भी जमकर साधा निशाना

प्रशांत किशोर ने भाजपा को भी नहीं बख्सा और जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की ओर से चेहरा अभी तक घोषित नहीं किया गया है। हम लोग मांग करते हैं कि एनडीए की ओर से नीतीश कुमार को चेहरा घोषित किया जाए। प्रशांत किशोर ने कहां की “एनडीए में अगर दम है तो जिनके चेहरे पर वह लोग सरकार चला रहे हैं, क्योंकि नीतीश जी तो सरकार चला नहीं रहे हैं, उनका बस एक चेहरा ही मात्र है तो एनडीए में अगर दम है और खासकर भाजपाइयों में अगर दम है तो वह घोषित करें कि अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे तब ना उनका चेहरा माना जाएगा”।

Chhaawa: बॉक्स ऑफिस पर जारी, क्या तोड़ पाएगी ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड?

Exit mobile version