महाकुंभ से फेमस हुए IIT बाबा की पिटाई की खबरें आई सामने । शुक्रवार 28 फरवरी को उनके साथ नोएडा में एक निजी न्यूज चैनल में डिबेट के दौरान बदसलूकी की गई और मारपीट की गई। वहीं उन्होंने पुलिस में शिकायत की की भगवाधारी कुछ लोग न्यूज़ रूम में आए और कथित तौर पर उनके साथ बदसलूकी की और लाठी डंडों से उनकी पिटाई भी की।
IIT बाबा: जाने क्या है पूरा मामला?
प्रयागराज महाकुंभ मेले से चर्चित हुए iitबाबा उर्फ अभय सिंह ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार को नोएडा में एक निजी चैनल के न्यूज़ डिबेट कार्यक्रम में उनके साथ मारपीट की गई उन्होंने पुलिस को शिकायत की की भगवाधारी कुछ लोग न्यूज़ रूम में आए और कथित तौर पर उनके साथ बदसलूकी की और लाठी डंडों से उनकी पिटाई भी की।
वही अभय सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कहा मुझे इस डिबेट के लिए आमंत्रित किया गया था इस दौरान कुछ भगवाधारी लोग जो बाहर से आए थे न्यूज रूम में घुसकर मुझे मारने लगे इसी दोरान एक व्यक्ति ने मुझे पर डंडे से भी हमला किया इसके अलावा अभय सिंह ने यह भी बताया कि उन्हें जबरदस्ती एक कमरे में बंद कर दिया गया जहां पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया ।
IIT बाबा: थाने के बाहर धरने पर बैठे बाबा
वही इस घटना के बाद iitबाबा सेक्टर 126 स्थित पुलिस चौकी के बहार धरने पर बैठ गए हैं हालांकि बाद में पुलिस के समझाने पर उन्होंने अपना धरना वापस ले लिया है वही सेक्टर 126 थाने के प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि वह आश्वस्त हो गए हैं और उन्होंने शिकायत दर्ज नहीं करवाई।
IIT बाबा: सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
दरअसल बता दे कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें iit बाबा और अन्य भगवाधारी बाबाओ के बीच का मुठभेड़ नजर आ रही है। वही वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है की न्यूज़ रूम में डिबेट चल रही है इसी बीच iitबाबा अचानक से अपनी कुर्सी से उठकर बाहर जाने लगते हैं तभी वह मौजूद अन्य बाबा उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं तो वह धक्का दे देते हैं इसके बाद वहां iitबाबा और अन्य लोगों के बीच मारपीट शुरू हो जाती है।
White House में तूफान: ट्रंप और जेलेंस्की के बीच बहस ने रूस में क्यों मचाई हलचल?