Online agency froud:ऑनलाइन एजेंसी के द्वारा बुलाई नौकरानी घर का सामान लूटकर हुई फरार।उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां घर की नौकरानी ने घर के मालिक विक्रेता दीपक अग्रवाल व उनकी पत्नी मीनाक्षी को सूप में नींद का पदार्थ मिलाकर दिया। और अपने साथियों के साथ मिलकर घर के लाखों रुपए और जेवर लेकर भाग गई।
Online agency froud:नौकरानी ने सूप में मिलाया नशे का पदार्थ
दीपक और मीनाक्षी अपने परिवार के साथ मुखानी थाना क्षेत्र के कालाढूंगी रोड पर रहते थे। आपको बता दे की 13 नवंबर को उनके बेटे रचित की शादी हुई है बेटा और बहुत दोनों ही हनीमून के लिए इंडोनेशिया के बाली गए थे। वही दीपक अपनी पत्नी संग घर पर ही था। इसी दौरान नौकरानी ने इस वारदात को अंजाम दिया जैसे ही इस मामले की जानकारी पुलिस को मिली पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने दी पूरी जानकारी
आपको बता दे की पुलिस ने बताया कि आज से 7 दिन पहले दीपक की बेटी ने ऑनलाइन एजेंसी के जरिए नौकरानी को बुलाया। 21 नवंबर को नौकरानी घर आई। अगले दिन नौकरानी ने करीबन 8:30 बजे दीपक और मीनाक्षी को सूप बना कर दिया जिसके बाद सूप पीने के थोड़ी देर बाद ही दोनों बेहोश हो गए। उसके बाद नौकरानी ने तुरंत अपने साथियों को फोन करके घर बुलाया और लॉकअप तोड़कर सारा चांदी सोना और पैसा लूट कर ले गई। हालांकि नौकरानी दूसरे कमरे का लॉकअप नहीं तोड़ पाई। क्योंकि इसी बीच वहां पर सुरक्षा कर्मी पहुंच गए। पर वह भागने में सफल रहे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को ढूंढने की कोशिश कर रही है। वहीं पुलिस ने तुरंत दीपक और उसकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया अभी दोनों की हालत में सुधार बताया जा रहा है।
Online agency froud: से बुलाई नौकरानी
वही जिस एजेंसी से नौकरानी को बुलाया गया था पुलिस ने एजेंसी से संपर्क किया और एजेंसी के पास उस महिला की अन्य जानकारी मिली। इसी के आधार पर पुलिस छान बीन करेगी। नौकरानी पहले 19 नवंबर को घर में काम करने आने वाली थी । लेकिन वह अपनी बीमारी के चलते 21 नवंबर को आई। पुलिस ने उस अस्पताल में भी छान बीन की जिस में उसका इलाज चल रहा था। उस अस्पताल से भी उसकी अन्य जानकारी मिली। जिस तरह की वारदात हल्द्वानी में हुई ऐसी वारदात कई जगह पर भी हो चुकी है। जहां पर नौकरानी के रूप में आकर और घर को सफा करके निकल जाया करती है। यह घटना हमें बताती है कि हम किसी भी एजेंसी के जरिए अगर किसी को बुलाते हैं तो उसकी अच्छे से जांच पड़ताल करें।
दिल्ली के प्रशांत विहार में Blast , सफ़ेद पाउडर जैसे पदार्थ मिलने का दावा
2 thoughts on “Online agency froud: ऑनलाइन एजेंसी के द्वारा बुलाई नौकरानी घर का सामान लूटकर हुई फरार।”