Site icon Aarambh News

Yuvraj Singh’s father: ये क्या बोल गए युवराज सिंह के पिता ? अब भुगतना पड़ेगा अंजाम।

Yuvraj Singh's father

क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता के कुछ आपत्तिजनक बयानों के कारण सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है।

FacebookTelegramWhatsAppXGmailShare

Yuvraj Singh’s father: क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता के कुछ आपत्तिजनक बयानों के कारण सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है। जिसमें उन्होंने कुछ महिला विरोधी टिप्पणियां की हैं। इन टिप्पणियों के कारण योगराज सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है । दरअसल यह मामला एक यूट्यूब समदीश भाटिया के इंटरव्यू के दौरान का है। जहां युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने कुछ ऐसे बयान दिए जिस कारण पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष ने इसके खिलाफ आवाज उठाई है।

Yuvraj Singh’s father: इंदिरा गांधी के बारे में दी टिप्पणी

Yuvraj Singh’s father: क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर भी टिप्पणी की जिसके कारण वह विवादों में फंस गए हैं ।साथ ही उन्होंने इंदिरा गांधी समेत महिला समाज पर भी टिप्पणी की। उनका कहना है कि यदि महिलाओं के हाथ में सत्ता दे दी जाए तो वह नाश कर देंगी ।उन्होंने कहा कि देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थी ।उन्होंने देश को बर्बाद कर दिया। यह खेद की बात है । आप जब भी किसी महिला से घर चलाने के लिए कहेंगे तो वह उसे बर्बादी की ओर ही ले जाएगी ।कभी आबाद नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि महिलाओं को कभी सत्ता नहीं देनी चाहिए।

Yuvraj Singh’s father: महिलाओं की इच्छा ‘ मेरे पति या बेटे को मेरे वश में कर दो ‘

Yuvraj Singh’s father: क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने कहा कि यदि आप महिलाओं को सत्ता दे देते हैं तो वह सब कुछ नष्ट कर देंगी । मैंने यह देखा है ।आप महिलाओं को सत्ता देते हैं तो वह सब कुछ अपने लिए संभाल लेंगी। उन्होंने ऐसा कहा कि सभी बाबाओं जो आध्यात्मिक नेता है उनके पास अधिक मात्रा में महिला भक्त ही देखने को मिलती है ।और सभी महिला भक्तों की एक ही कामना होती है कि मेरे पति को या मेरे बेटे को मेरे वश में कर दो। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सम्मान दे आदर दे प्यार दें लेकिन सत्ता न दे । जब यूट्यूबर समदीश भाटिया ने उनसे पूछा कि क्या महिला को अपने पति के होते हुए भी घर की मुखिया बनाना चाहिए? तब उन्होंने कहां की घर का मुखिया तो पुरुष को ही होना चाहिए ।यदि घर में पुरुष नहीं है तब ही मां को सत्ता देनी चाहिए पत्नी को या बेटी को घर की सत्ता नहीं देनी चाहिए।

Yuvraj Singh’s father: महिला आयोग ने मामले को लिया संज्ञान में

Yuvraj Singh’s father: योगराज सिंह के उपयुक्त सभी बयानों से पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष राज गिल ने अपनी नाराजगी जाहिर की है ।आयोग ने उनके बयान को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं वहीं पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष ने सोमवार को कहा कि युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह द्वारा यूट्यूबर समदीश भाटिया के साथ एक इंटरव्यू में दिए गए लैंगिक भेदभाव की जांच करके उनसे पूछताछ की जाएगी।

Makar Sankranti : मकर संक्रांति पर जानिए गुड़ और तिल का महत्व ।

भारत में सबसे महंगी कारों के मालिक

Exit mobile version