
AUS vs SA
WTC 2025 Final: साउथ अफ्रीका को 24 साल बाद यह मौका मिला कि वह अपने ऊपर से ‘चोकर्स’ का टैग हटा दे। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 से 15 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत आज लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में होगी। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया WTC 2023-25 के साइकल के पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 पर रही। और अब 2 सालों के बाद पहली बार यह दोनों एक दूसरे का मुकाबला करेंगे। इससे पहले 2022-23 में इन दोनों टीमों का मुकाबला एक दुसरे से हुआ था।
WTC 2025 Final
AUS vs SA
दिनांक: 11 से 15 जून
स्थान: लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम, लंदन
समय: टॉस- 2:30PM, मैच स्टार्ट: 3:00 PM
टेस्ट में 101 बार भिड़ी
क्रिकेट में इन दोनों ही देश का रिश्ता बहुत पुराना है। सन 1902 में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट क्रिकेट खेला गया। और बीते 123 साल में दोनों के बीच 101 टेस्ट मैच खेले गए है। जिनमे से 54 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं जबकि 26 मैचों में साउथ अफ्रीका को जीत मिली है और 21 मैच ड्रॉ हुए हैं।
पेट कमिंस ने टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेट कमिंस का 2023-25 WTC साइकल में बेहतरीन प्रदर्शन रहा। वह टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे। इसके अलावा वह इस साइकिल में दूसरे टॉप विकेट टेकर भी रहे। पहले नंबर पर भारतीय गेंदबाज उन्होंने 77 विकेट चटकाए थे। बल्लेबाजी की बात करें तो ओपनर उस्मान ख्वाजा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे।
वेडिंघम साउथ अफ्रीका के टॉप बल्लेबाज
WTC 2023-25 साइकल में दक्षिण अफ्रीका के डेविड वेडिंघम ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने 12 मैचों में 645 रनों की पारी खेली। जबकि टेम्बा बवुमा इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। वही कगिसो रबाडा टीम के टॉप विकेट टेकर गेंदबाज हैं।
दोनों के तीन प्वाइंट्स टेबल में टॉप 2 पर रहे
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दक्षिण अफ्रीका ने 69.4% के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर अपनी जगह बनाई। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया भी 67.54% के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही।
इस साइकल में भारत ज्यादातर समय प्वाइंट्स टेबल में टॉप 2 पर रही लेकिन आखिरी के दो सीरीज में हारने के बाद 50% अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही। आपको बता दे की आखिरी दो सीरीज में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था।
WTC 2025 Final विनिंग प्राइस 30 करोड़ रुपए
हाल ही में आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनलिस्ट के लिए विनिंग प्राइज में भारी वृद्धि का ऐलान किया है। चैंपियन को 3.6 मिलियन अमेरिकन डॉलर मिलेंगे। वही रनर-अप को 2.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। जो की 18.49 करोड़ रुपए हैं।
पिच रिपोर्ट
आज जिस पिच पर मैच होने वाला है वह गेंदबाज़ो के लिए सहायक होती है। इस पर अच्छी बाउंस और स्विंग बढ़िया मिलती है । जिस टीम की गेंदबाजी बेहतरीन होगी उस टीम के जीतने की सम्भावना अधिक रहेगी।
WTC 2025 Final दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया: पेट कमिंस,उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, ब्यू वेबस्टर, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लायन।
दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा, एडन मार्क्रम, रायन रिकल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरियन, डेविड बेडिंघम, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिड।
कहा देख सकते है WTC 2025 Final?
WTC फाइनल मैच का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग जीओहोटस्टार एप पर भी होगी।
Heat Wave: भीषण गर्मी का कहर… हिमाचल में भी दिल्ली जैसी तपिश, लोग बेहाल
2 thoughts on “WTC 2025 Final: ‘चोकर्स’ टैग से छुटकारे को तैयार साउथ अफ्रीका, लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया से महामुकाबला आज से”