Maan Ki Baat: 26 जनवरी का भारतीय इतिहास में विशेष महत्व है। यह दिन गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन, 1950 में, भारत का संविधान लागू हुआ और भारत एक गणतांत्रिक देश बना। इस 26 जनवरी को 75वीं वर्षगांठ गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा।
Maan Ki Baat मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताई कुछ खास बाते
Maan Ki Baat:ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मन की बात में। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कई बातें की जिसमें उन्होंने कई महान नेताओं का नाम लिया। जिनका हमारे देश को आजाद करने में बड़ा कदम था। चलिए जानते हैं क्या कहा भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने।
So far as the ultimate goal is concerned, I think none of us need have any apprehensions. None of us need have any doubt, but my fear which I must express clearly is this, our difficulty as I said is not about the ultimate future. Our difficulty is how to make the heterogeneous mass that we have today, take a decision in common and march in a cooperative way on that road which is bound to lead us to unity. Our difficulty is not with regard to the ultimate; our difficulty is with regard to the beginning.”
डॉ. राजेंद्र प्रसाद
Maan Ki Baat:आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा चलिए एक और audio clip सुनाता हूँ।
हमारा इतिहास बताता है और हमारी संस्कृति सिखाती है कि हम शांति प्रिय हैं और रहे हैं। हमारा साम्राज्य और हमारी फतह दूसरी तरह की रही है, हमने दूसरो को जंजीरो से, चाहे वो लोहे की हो या सोने की, कभी नहीं बांधने की कोशिश की है। हमने दूसरों को अपने साथ, लोहे की जंजीर से भी ज्यादा मजबूत मगर सुंदर और सुखद रेशम के धागे से बांध रखा है और वो बंधन धर्म का है, संस्कृति का है, ज्ञान का है। हम अब भी उसी रास्ते पर चलते रहेंगे और हमारी एक ही इच्छा और अभिलाषा है, वो अभिलाषा ये है कि हम संसार में सुख और शांति कायम करने में मदद पहुंचा सकें और संसार के हाथों में सत्य और अहिंसा वो अचूक हथियार दे सकें जिसने हमें आज आजादी तक पहुंचाया है। हमारी जिंदगी और संस्कृति में कुछ ऐसा है जिसने हमें समय के थपेड़ों के बावजूद जिंदा रहने की शक्ति दी है। अगर हम अपने आदर्शों को सामने रखे रहेंगे तो हम संसार की बड़ी सेवा कर पाएंगे।”
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी
Maan Ki Baat: फिर उन्होने कहा अब मैं आपको डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आवाज सुनाता हूँ।
hope sir that we shall go ahead with our work in spite of all difficulties and thereby help to create that great India which will be the motherland of not this community or that, not this class or that, but of every person, man, woman and child inhabiting in this great land irrespective of race, caste, creed or community. Everyone will have an equal opportunity, so that he or she can develop himself or herself according to best talent and serve the great common motherland of India.”
स्वामी विवेकानंद के प्रमुख विचार और कथन
Maan Ki Baat: उसके बाद नरेंद्र मोदी ने मन की बात मे कहा मेरे प्यारे देशवासियो, स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था
•स्वामी विवेकानंद भारतीय संस्कृति, धर्म और दर्शन के महान प्रवक्ता थे। उनके विचार आज भी प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने युवाओं, शिक्षा, समाज और आध्यात्मिकता पर महत्वपूर्ण बातें कही थीं। उन्होंने कहा था जिस व्यक्ति में अपने आइडिया को लेकर जुनून होता है। वही अपने लक्ष्य को हासिल कर पता है। उनके विचारों पर नरेंद्र मोदी ने चर्चा किया वहीं सभी को इन विचारों का महत्व समझाया।