
Abu Azmi Aurangzeb controversy: सपा नेता के बयान पर देशभर में मचा बवाल
Abu Azmi Aurangzeb controversy: सोमवार को सपा नेता द्वारा मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करने के बाद महाराष्ट्र के राजनीति में ही नहीं बल्कि पूरे देश में 86 जंग जारी हो गई है.
रोहित पवार और शाहीन एनसी ने उनकी इस बात की आलोचना की साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कार्यवाही की मांग भी करी. दरअसल आजमी ने औरंगजेब को एक अच्छा इंसान बताया और कहा कि इतिहास को तोड़ मरोड़ कर दिखाया गया है.
ए जानते हैं पूरी कहानी
आजमी ने क्या कहा?
सपा के नेता अभ्यासमी ने सोमवार को एक बयान जारी कर जिसमें उन्होंने मुगल शासक और उनसे की तारीफ करी जिसके बाद महाराष्ट्र के राजनीति के साथ पूरे भारत में एक सियासी जंग शुरू हो गई. अबू आजमी ने मीडिया से कहा कि औरंगजेब इंसाफ पसंद बादशाह था. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में ही भारत को सोने की चिड़िया कहा गया. मौरंगज़ेब को क्रूर शासक नहीं मानता हूं. औरंगजेब किस समय में राष्ट्रकच की लड़ाई थी, धर्म की नहीं . उन्होंने यह भी कहा कि औरंगजेब को लेकर गलत इतिहास दिखाया गया है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब उन्होंने पहली बार औरंगजेब की तारीफ की है. इससे पहले भी उन्होंने 2023 में भी औरंगजेब को लेकर एक बयान जारी कारण जिसमें उन्होंने साफ-साफ औरंगजेब की तारीफ की.
क्या बोले मंत्री योगेश कदम
सोमवार को महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री योगेश कदम ने उनकी इस बात को गलत ठहराया और कहा कि वह ऐसे बयान चर्चा में बने रहने के लिए देते हैं। कैबिनेट मंत्री योगेश कदम ने कहा ” अबू आजमी हमेशा से ही चर्चा में बने रहने के लिए ऐसे बयान देते हैं। जिस औरंगजेब ने छत्रपति महाराज को जिस तरह से मारा, कोई भी उत्तम प्रशासक ऐसा कभी नहीं करता। मेरे हिसाब से अब्बू आशिक को खुद का वोट बैंक बचाने के लिए ऐसे व्यक्तित्व देना बंद करना चाहिए। ”
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक रोहित पवार ने भी उनके इस बात की आलोचना की। विधायक रोहित पवार ने कहा ” आजमी गलत बोल रहे हैं, उन्हें शायद भारत का इतिहास ठीक से पता नहीं होगा। ऐसा बयान देना ठीक नहीं है। लोगों का विचार भी देखना चाहिए, अगर गर कोई दिल्ली से महाराष्ट्र आता है, और रास्ते में सामान्य लोगों को मारता है तो वह गलत है ऐसे में अब वह आदमी का बयान गलत है।
पूरे देश में बस मचा बवाल
सपा नेता अब्बू आजमी के इस बयान से पूरे देश में हलचल मची हुई है, उन्होंने जो बात कही है इस पर सभी नेताओं ने अपनी अपनी प्रक्रिया दी है। उनकी टिप्पणी पर शिवसेना नेता चीन एनसी का बयान सामने आया जिन्होंने IANS से बातचीत करते हुए कहा कि वह आदमी को सबसे पहले इतिहास के पन्नों को पलटना चाहिए ताकि उन्हें पता चले कि औरंगजेब ने कितने हिंदू मंदिरों को नष्ट किया था, इनमें त्रिम्बकेश्वर मंदिर , काशी विश्वनाथ के बगल में जो छोटा मंदिर है वह भी शामिल है।
शिवसेना नेता ने कहा कि मराठों ने दोबारा मस्जिदों की जगह मंदिर का निर्माण किया। एब्यूज में वोट बैंक के लिए गंदी राजनीति कर रहे हैं इसीलिए उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए। इसके बाद साइना ने कहा कि अबू हाशमी के खिलाफ जरूर कार्रवाई होनी चाहिए।
उपमुख्यमंत्री का बयान
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी बयान जारी करते हुए कहा कि उनके खिलाफ कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि औरंगजेब वही व्यक्ति है जिसने हिंदुओं की भावना, आस्था को ठुकराया है। उन्होंने कहा कि औरंगजेब ने मंदिरों को नष्ट किया और आतंक फैलाया। आवाज में कह रही हैं कि इतिहास को तोड़ मडोडकर पेश किया जा रहा है, मैं उनसे कहूंगा कि पहले वह इतिहास को ठीक से पड़े फिर वह तोड़ मरोड़ कर बात कर सकते हैं।
शिवसेना नेता ने कहा कि वह सबको पता है कि त्रयंबकेश्वर मंदिर को किसने तोड़ा था। काशी विश्वनाथ के बगल में जो छोटा मंदिर है उसे किसने नष्ट किया था? और किसने आदेश दिया था कि जगन्नाथ प्रभु के मंदिर में तोड़फोड़ हो? यह सब करने वाला औरंगजेब ही था। उन्होंने कहा कि जब आप इतिहास नहीं पढ़ते ,तो ऐसी बातें करते हैं।
यह भी पढ़े
Himani Narwal: रोहतक कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल हत्याकांड,आरोपी सचिन गिरफ्तार, चौंकाने वाले खुलासे