
सीढ़ियों से धड़ाम से गिरी एक्ट्रेस, Kangana Sharma
टीवी शो और फिल्मों में नजर आ चुकी जनि मानी एक्ट्रेस Kangana Sharma के लिए बीती शाम बेहद खराब साबित हुई। एक्ट्रेस पैपराजी के सामने पोज़ देते वक्त सीढ़ियों से भरभरा कर गिर गई। दरअसल वह पैपराजी को पोज़ दे रही थी। जिस दौरान उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह सीढ़ियों से नीचे गिर गई। अब इसका वीडियो और तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रेस्टोरेंट Kangana Sharma के बाहर स्पॉट हुई एक्ट्रेस
आजकल फैशन का ऐसा जलवा है कि लोग कुछ भी पहने वह फैशन हो जाता है। लेकिन अक्सर फैशन का जलवा दिखाते वक्त गड़बड़ी भी हो जाती है। कई बार शर्मिंदगी जैसी स्थिति भी पैदा हो जाती है। कई बार रैंप पर चलते हुए एक्ट्रेस और मॉडल का बैलेंस बिगड़ जाना आम बात है। कई बार वह बुरी तरह चोटिल भी हो जाते हैं। वही इवेंट्स में पैपराजी के सामने उप्स मोमेंट का शिकार भी हो जाते हैं।
ऐसे ही एक मोमेंट का शिकार हुई है अभिनेत्री और मॉडल कंगना शर्मा। बीती शाम को कंगना शर्मा एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट की गई जहाँ वह बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश अंदाज में नजर आयी। उन्हें देखते ही पैपराजी पोज देने के लिए कहने लगे और तभी वह सीढ़ियों से उतरते वक्त धड़ाम से गिर गयी और यह पूरी घटना कमरे में कैद हो गई इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
सीढ़ियों से गिरी Kangana Sharma
Kangana Sharma सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कल वह पैपराजी के सामने ब्लैक ग्लिटरी ड्रेस में बाहर आयी। जिसमें अलग-अलग ट्रेल लगी हुई थी। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने हाई हील्स भी कैरी किया था। जो बेहद खूबसूरत लग रहा था। पैपराजी को पोज देने के बाद वह सीढ़ियों से नीचे उतर रही थी तभी उनके हिल्स के कारण उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह लड़खड़ाते हुए सीढ़ियों से नीचे गिर गई और यह पूरी घटना कमरे में कैद हो गई। जैसे ही वह सीढ़ियों से नीचे गिरी लोग चौंक गए। संतुलन खोने के बाद एक्ट्रेस जरा भी खुद को हैंडल नहीं कर पायी।
लोगों की प्रतिक्रिया
सीढ़ियों से भरभराकर कर गिरने का Kangana Sharma का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग उल्टे सीधे कमेंट भी कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा “धरा का धरा रह गया सारा फैशन”। तो एक शख्स ने लिखा “जब हील में चल नहीं पाती तो पहनती ही क्यों है” एक ने लिखा “इतनी ऊंची हील्स पहनने का मतलब ही है कि यह गिरेगी” और एक शख्स ने तो यह कह दिया कि “अटपटे फैशन का यह नतीजा है।
ऐसे ही अन्य अटपटे कमेंट से कमेंट सेक्शन भरा पड़ा है। वहीं दूसरी ओर उनके फैंस उनकी हालत के बारे में जानना चाहते हैं कि कहीं उन्हें चोट तो नहीं आयी है। कई लोग फिक्र भी जाहिर कर रहे हैं और उनका हाल पूछते भी दिखे।
द कपिल शर्मा शो में आई थी नजर
आपको बता दे कि कंगना शर्मा “द कपिल शर्मा शो” में स्वीटी के किरदार में नजर आई थी। उन्होंने “मस्ती” जैसी सुपरहिट फिल्म में भी काम किया है और अपने बेबाक अंदाज़ और क्रेजी फैशन सेंस के लिए भी कंगना शर्मा काफी मशहूर है। सोशल मीडिया पर उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है और वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती है।
एक बार फिर South Africa का चैंपियंस बनने का टूटा सपना, IND VS NZ भिड़ेगा फाइनल में