
PF अकाउंट का पैसा डायरेक्ट ATM से निकल सकेंगे
EPFO के सब्सक्राइबर्स को अपने ऑनलाइन क्लेम सेटेलमेंट के लिए लगभग 7 से 10 दिन की प्रतीक्षा करनी पड़ती है। दिसंबर 2024 में एक ऐसी जानकारी सामने आई थी की वर्ष 2025 में ईपीएफओ के सब्सक्राइबर्स अपने पीएफ अकाउंट का पैसा डायरेक्ट एटीएम से निकाल सकेंगे। इस संबंध में केंद्र सरकार कुछ बड़े बदलाव करने की तैयारी में हैं। अब 2025 में इससे संबंधित एक बड़ा अपडेट सामने आया हैं। श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मान्डविया ने इस बात की जानकारी दी कि 2025 के मई-जून तक ईपीएफओ का एक नया ऐप आएगा। जिसका नाम होगा EPFO 3.0 . इससे पीएफ अकाउंट का पैसा तुरंत निकाल सकेंगे।
क्या है EPFO 3.0?
खबर है कि सरकार द्वारा मई-जून 2025 तक EPFO 3.0 नाम का एक ऐप लॉन्च किया जाएगा। इस ऐप को लाने का उद्देश्य PF स्टेटस चेक करना, ट्रांसफर करना, क्लेम सेटलमेंट करना आदि प्रक्रियाओं को सरल बनाना है। वर्तमान समय में पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने में न केवल बहुत समय लगता है बल्कि कई प्रकार के डाक्यूमेंट्स भी भरने पड़ते हैं।
क्या होता है पीएफ अकाउंट?
किसी भी गवर्नमेंट या प्राइवेट एम्पलाई का एक पीएफ अकाउंट होता है। देश में करोड़ों की संख्या में एम्पलाइज EPFO से जुड़े हुए हैं। कर्मचारियों की मासिक वेतन से 12% सैलरी कट कर पीएफ अकाउंट में जमा होती है। यह हिस्सा कंपनी द्वारा जमा किया जाता है।
सीधा एटीएम से कैसे निकाल सकते है PF का पैसा?
इस प्रक्रिया में ईपीएफओ द्वारा अपने सब्सक्राइबर्स को एक एटीएम कार्ड मुहैया कराई जाएगी जो उनके पीएफ अकाउंट से लिंक होगा। इस एटीएम कार्ड की सहायता से सब्सक्राइबर एटीएम मशीन से सीधा पीएफ अकाउंट का पैसा निकाल पाएंगे।
ईपीएफओ द्वारा कौन से नए बदलाव होंगे?
इस वर्ष EPFO द्वारा कई बड़े बदलाव किए गए हैं। ईपीएफओ के सब्सक्राइबर किसी भी बैंक से अपनी पेंशन राशि निकाल सकते हैं और उस योजना को 1 जनवरी 2025 से ही लागू कर दिया गया है। पहले सब्सक्राइबर्स एक निश्चित बैंक से ही पेंशन राशि निकाल पाते थे। इसके अलावा अब पेंशन की वेरिफिकेशन के लिए भी उन्हें इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं होगी। इस प्रक्रिया को ऑनलाइन भी शुरू कर दिया गया है। डिजिटल माध्यम से यह प्रक्रिया और भी सरल हो जाएगी।
पीएफ अकाउंट से पेमेंट विड्रॉल करने की वर्तमान लिमिट क्या है?
नियमों के अनुसार EPFO के सब्सक्राइबर मेडिकल इमरजेंसी के दौरान ₹1,000,00 की धनराशि पीएफ अकाउंट से विड्रॉल कर सकते हैं। पहले यह लिमिट ₹50,000 ही थी जिसे अब बढ़ा दिया गया है। हालांकि सब्सक्राइबर को इस सुविधा का भुगतान करने के लिए केवाईसी क्लेम रिक्वेस्ट की एलिजिबिलिटी और बैंक अकाउंट डिटेल जैसे अन्य दस्तावेज जमा करने होंगे।
पीएफ अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें?
EPFO के सब्सक्राइबर्स मिस्ड कॉल या एसएमएस करके पीएफ अकाउंट के बैलेंस को चेक कर सकते हैं। इसलिए अतिरिक्त आप ईपीएफओ की ऑफिशल वेबसाइट epfindia.gov.in पर भी चेक कर सकते है। उमंग एप की सहायता से भी आप अपना पीएफ अकाउंट में बैलेंस चेक कर सकते हैं। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल कर सकते है।
पीएफ का पैसा कब कब निकल सकते है?
पीएफ अकाउंट के पैसे को निकालने के लिए कुछ कंडीशंस तय की गई है-
- रिटायरमेंट से 1 साल पहले आप 90% धनराशि निकाल सकते हैं।
- कुल राशि आप केवल रिटायरमेंट के बाद ही निकाल सकते हैं। यदि कर्मचारी की उम्र 55 वर्ष से अधिक है तो ही रिटायरमेंट ईपीएफओ द्वारा एक्सेप्ट किया जाएगा।
- घर खरीदने, बनवाने, मेडिकल इमरजेंसी या हायर एजुकेशन के लिए भी आप पीएफ अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं।
- बेरोजगारी के एक महीने बाद 75% राशि निकालने की अनुमति है।
- यदि कर्मचारियों को एक ही कंपनी में काम करते हुए 7 वर्ष से अधिक हो गए हैं तब वह अपनी 50% राशि निकाल सकता है।
SpaceX: स्टारशिप लॉन्च के बाद बड़ा धमाका, वीडियो हुआ वायरल
एक बार फिर South Africa का चैंपियंस बनने का टूटा सपना, IND VS NZ भिड़ेगा फाइनल में