
Kanpur crime: एक बार फिर से प्रेमी ने किया अपनी प्रेमिका का कत्ल।
Kanpur crime: एक बार फिर से प्रेमी ने किया अपनी प्रेमिका का कत्ल।कानपुर से आई हैरान कर देने वाली वारदात सामने। वारदात के बाद मृतक की सहेली को किया फोन कहां ‘ तेरी दोस्त को मार डाला’ “उसको अपनी सुंदरता पर बहुत घमंड था”उसके पिता को भी यह बता देना. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ड्यूटी जांच में।
Kanpur crime: जानिए पूरा मामला
कानपुर से आया एक हैरान कर देने वाला मामला सामने। जहां एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को अपने रूम पर लाया उसके बाद उसका गला काट दिया। उसके बाद उसकी सहेली को फोन करके कहा कि” तेरी सहेली बेवफा है”। मैने मार डाला उसे अपनी खूबसूरती पर बहुत घमंड था। और कहां उसके बाप को भी बता देना। इसके बाद आरोपी ने फोन काट दिया और फरार हो गया। वही लड़की के परिवार वाले और पुलिस मौके पर पहुंची। लड़की के परिवार वालों ने करीबन 2 घंटे तक काफी हंगामा किया पुलिस के समझाने के बाद लड़की की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
Kanpur crime: प्रेमी ने किया अपनी प्रेमिका का कत्ल
खांडेपुर निवासी शीतल इंटर की छात्रा थी। इस समय इंटर की परीक्षा दे रही थी .दुकान चलाने वाले पिता शिवपूजन ने बताया कि दोपहर में उसकी सहेली दीक्षा घर आई थी। उसने बताया कि उसे शॉपिंग करनी है और वह मेरी बेटी को भी साथ ले गई। शीतल ने मार्केट में दीक्षा के फोन से शिवम वर्मा को फोन किया। बाइक से आया और वह अपने साथ शीतल को अपने रूम पर ले गया। शीतल ने जाते समय अपनी सहेली से कहा मैं थोड़ी देर में वापस आ जाऊंगी तू इतनी शॉपिंग कर ले।
Kanpur crime: 45 मिनट बाद दी सहेली को जानकारी
उसके बाद दीक्षा ने बताया- शीतल के जाने के बाद 45 मिनट बाद शिवम का फोन आया। कहां की तेरी बेवफा सहेली को गला रेतकर कर मार दिया है। और फिर उसने फोन काट दिया। इसके बाद दीक्षा ने तुरंत इस बात की जानकारी शीतल के पिता को दी और वह भी शिवम के रूम पर गई। जब हम वहां पर गए तो शीतल का शव खून से लटपट वहीं पर पड़ा हुआ था। उसकी गर्दन चाकू से रेती गई थी।
Kanpur crime: मौके पर पहुंची पुलिस
जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर वहां पुलिस पहुंची। जिस दौरान वहां पर पुलिस पहुंची उसे दौरान छात्रा के माता-पिता वहां पर हंगामा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मकान मालिक को सब पता था यह लड़का आए दिन अपने रूम पर लड़कियां लता था। 2 घंटे के हंगामा के बाद पुलिस ने सबको समझ कर शव को रूम से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Kanpur crime: पुलिस लगी जांच मे
पुलिस ने बताया कि परिजन की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है वहीं आरोपी लड़का फरार है उसकी तलाश जारी है।
Mahmudullah Retirement: बांग्लादेशी क्रिकटर महमूदुल्लाह ने लिया अनतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास