
Modi US Visit: PM मोदी की अमेरिका यात्रा: 500 अरब डॉलर व्यापार समझौता, F-35 सौदा और अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएँ
Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दो दिवसीय अमेरिका यात्रा का समापन किया, जहाँ उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। इस यात्रा के दौरान व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, भारत-चीन सीमा विवाद, रूस-यूक्रेन युद्ध और 26/11 हमले के आरोपी के प्रत्यर्पण जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
MEGA साझेदारी: भारत-अमेरिका का नया अध्याय
पीएम मोदी ने अमेरिका और भारत के बीच ‘MEGA’ साझेदारी को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप ‘MAGA – Make America Great Again’ की बात करते हैं, जबकि भारत में हम ‘MIGA – Make India Great Again’ पर काम कर रहे हैं। जब ये दोनों ताकतें एक साथ आती हैं, तो यह ‘MEGA – Mega Partnership for Prosperity’ बन जाती है।”
President Trump often talks about MAGA.
In India, we are working towards a Viksit Bharat, which in American context translates into MIGA.
And together, the India-USA have a MEGA partnership for prosperity!@POTUS @realDonaldTrump pic.twitter.com/i7WzVrxKtv
— Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2025
Modi US Visit: 2030 तक 500 अरब डॉलर व्यापार लक्ष्य
भारत और अमेरिका ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य रखा है। पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों की टीमें जल्द ही एक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देंगी, जिससे व्यापार और तकनीकी हस्तांतरण को बढ़ावा मिलेगा।
Modi US Visit: भारत को अमेरिका से F-35 स्टेल्थ फाइटर जेट्स की आपूर्ति
अमेरिका ने भारत को अत्याधुनिक F-35 स्टेल्थ फाइटर जेट्स देने पर सहमति जताई है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “इस साल से हम भारत को कई अरब डॉलर के सैन्य उपकरण प्रदान करेंगे, जिसमें F-35 स्टेल्थ फाइटर जेट्स भी शामिल हैं।”
Modi US Visit: भारत खरीदेगा 25 अरब डॉलर का अमेरिकी ऊर्जा उत्पाद
भारत ने अमेरिकी ऊर्जा क्षेत्र में बड़ा निवेश करते हुए 25 अरब डॉलर के ऊर्जा उत्पाद खरीदने की योजना बनाई है। इससे भारत को ऊर्जा आपूर्ति में मजबूती मिलेगी और अमेरिका के साथ व्यापार संतुलन बेहतर होगा।
Modi US Visit: भारत-चीन सीमा विवाद पर अमेरिका की मध्यस्थता पेशकश
राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत-चीन सीमा विवाद पर चिंता व्यक्त की और मध्यस्थता का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा, “मैं इस विवाद को सुलझाने में मदद करना चाहता हूँ क्योंकि यह जारी नहीं रहना चाहिए।”
Modi US Visit: अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर भारत की सख्त नीति
पीएम मोदी ने अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों को वापस लेने की भारत की नीति दोहराई। उन्होंने कहा कि मानव तस्करी से जुड़े गिरोह लोगों को झूठे वादों में फँसाते हैं, जिसे रोकने की आवश्यकता है।
Modi US Visit: 26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण मंजूर
अमेरिका ने 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दी है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “हमने मुंबई आतंकी हमले में शामिल एक दोषी का प्रत्यर्पण स्वीकृत किया है, ताकि वह भारत में न्याय का सामना कर सके।”
टैरिफ विवाद पर ‘प्रतिस्थापन नीति’
भारत और अमेरिका के बीच स्टील और एल्युमिनियम पर 25% टैरिफ को लेकर मतभेद बरकरार रहे। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ‘प्रतिस्थापन नीति’ अपनाएगा, जिससे भारत जैसे देशों पर वही शुल्क लगाया जाएगा, जो वे अमेरिका पर लगाते हैं।
रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत की शांति पहल
पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत तटस्थ नहीं बल्कि शांति के पक्ष में है। उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा रूस और यूक्रेन दोनों के नेताओं से संपर्क बनाए रखा है। युद्ध का समाधान केवल वार्ता से ही संभव है।”
गर्मजोशी भरे लम्हे और तोहफे
पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात में गले मिलना और गर्मजोशी भरे लम्हे देखने को मिले। राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को ‘Our Journey Together’ नामक पुस्तक भेंट की, जिसमें ‘Howdy Modi’ और ‘Namaste Trump’ जैसे कार्यक्रमों की तस्वीरें शामिल थीं।
US President Donald Trump gifted PM Narendra Modi the book ‘Our Journey Together’ when they met at the White House in Washington DC, on 13th February. Showed him several photos from ‘Howdy Modi’ and ‘Namaste Trump’ events, which are a part of the book pic.twitter.com/GgRy6C85NH
— ANI (@ANI) February 14, 2025
यह भी पढ़े: बुरे फसे Afzal Ansari, महाकुम्भ पर बिगड़े बोल तो हुई कार्रवाई