Download Our App

Follow us

Home » खेल » T20 वर्ल्ड कप को लेकर सौरव गांगुली ने कहा- रोहित, विराट को शुरुआत से ही आक्रमण करना चाहिए

T20 वर्ल्ड कप को लेकर सौरव गांगुली ने कहा- रोहित, विराट को शुरुआत से ही आक्रमण करना चाहिए

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के क्रिकेट निदेशक और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का T20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. गांगुली ने कहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को वेस्टइंडीज और यूएसए में टी20 विश्व कप 2024 के दौरान अपनी पारी की शुरुआत से ही गेंदबाजों पर आक्रमण करना चाहिए.

बस जाओ और मारो- गांगुली

गांगुली ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “हमने देखा कि रोहित ने 50 ओवर के विश्व कप में किस तरह से बल्लेबाजी की थी. वह आए और पहली ही गेंद से हिट करने लगे और हम पहले सात ओवरों में विपक्षी टीम पर इतना दबाव बनाने में सफल रहे. इससे निचले क्रम को राहत मिली. मुझे लगता है कि विराट और रोहित को टी20 विश्व कप में भी ऐसा ही करना चाहिए. वे दोनों महान खिलाड़ी हैं. बस आप बिना डर के खेलो और यदि आप विकेट खो देते हैं तो भी आप पारी को नियंत्रित कर सकते हैं, लेकिन बस जाओ और मारो.” मैंने यह बात ऑस्ट्रेलिया में राहुल द्रविड़ से भी कही थी.

रोहित और विराट का पिछले साल भारत में यादगार क्रिकेट वर्ल्ड कप रहा था. विराट ने 11 मैचों में 95.62 की औसत से 765 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और छह अर्द्धशतक शामिल हैं, जबकि रोहित ने 11 मैचों में 54.27 की औसत और 125 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 597 रन बनाए, जिसमें एक शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल हैं. भारत के लिए रोहित का आखिरी टी-20 मैच जनवरी में तीन मैचों की श्रृंखला के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ था. जहां रोहित ने दो शून्य के बाद 121* रन की पारी खेली.

IPL में दोनों खिलाड़ी अच्छे फार्म में

मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान दोनों खिलाड़ी अच्छे फार्म में हैं. विराट ने आठ मैचों में 63.16 की औसत और 150.39 की स्ट्राइक रेट से 379 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. वह आईपीएल 2024 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वहीं रोहित ने आठ मैचों में 43.28 की औसत और 162.90 की स्ट्राइक रेट से एक शतक के साथ 303 रन बनाए हैं. वह टूर्नामेंट में अब तक चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

Shree Om Singh
Author: Shree Om Singh

1 thought on “T20 वर्ल्ड कप को लेकर सौरव गांगुली ने कहा- रोहित, विराट को शुरुआत से ही आक्रमण करना चाहिए”

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS