
Hair Color: क्या आप भी अपने बालों को अलग-अलग कलर से रंगना पसंद करते हैं? अगर हां तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। क्या आपको पता है कि बालों में कलर करने से आपके कितने नुकसान होते हैं? एक हेल्थी लाइफस्टाइल के लिए आपको अपने शरीर और बालों का ध्यान रखना काफी जरूरी है, काफी लोग सफेद बालों से परेशान है इसीलिए सफेद बालों को छुपाने के लिए वह हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं।
इसके अलावा भी अपने नेचुरल कलर को छुपाने के लिए अन्य प्रकार के रंगों का इस्तेमाल करना एक तरीके का ट्रेंड बन चुका है। क्या आपको पता है कि बालों में बार-बार इतनी भारी मात्रा में हेयर केमिकल उसे करने से आपको कितने नुकसान होते हैं? बालों में कलर करने से आपके बाल ड्राई हो जाते हैं और डैमेज भी होने लगते हैं, इतना ही नहीं बल्कि आपके बालों का टेक्सचर भी इससे प्रभावित होता है।
Hair Color: क्यों नहीं करना चाहिए हेयर कलर?
आपको बता दे की हेयर कलर करने से आपके बालों में तरह-तरह के हार्मफुल केमिकल आ जाते हैं। हेयर कलर में काफी तरीके के केमिकल्स जैसे अमोनिया और हाइड्रोजन और उसके साथ पैरासाइट जैसे नेचुरल केमिकल उसे किए जाते हैं, जो बालों की नमी को खत्म कर देते हैं। इसके कारण बाल रूखे, कमजोर, बेजान और दो मुंहे हो जाते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि हेयर फॉल भी शुरू होने लगता है।
Hair Color: आईये जानते हैं कुछ मुख्य कारण जींस आपको हेयर कलरिंग से बचना चाहिए!
- बालों का टूटना और झड़ना: आपको बता दे की बार-बार अपने बालों में कलर करने से हार्मफुल केमिकल्स आपके बालों को कमजोर बना देते हैं। इसके कारण आपके बालों की जड़ी कमजोर होने लगती है और कलर के आपके बाल बीच में कमजोर होने लगते हैं।
- केमिकल से नुकसान: आपको बता दे की हेयर कलर मे अमोनिया, हाइड्रोजन, पराक्साइड जैसे रसायनों का उपयोग किया जाता है। ऐसे केमिकल्स आपके बालों को कमजोर और रुख बना देते हैं। इन सभी से आपके बालों में जो नेचुरल साइन है वह चली जाती है।
- त्वचा पर रिएक्शन: आपको बता दे की हेयर कलर में जो केमिकल्स मौजूद होते हैं उसे आपकी त्वचा पर रैशेज, खुजली और लालपन आ सकता है।
- कैंसर का खतरा: बालों को कलर करने से सिर्फ आपकी त्वचा और बालों पर ही असर नहीं पड़ता बल्कि, आपको कैंसर का खतरा हो सकता है। एक स्टडी के माध्यम से पता चला है की हेयर कलर में मौजूद रसायनों से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
- नर्वस सिस्टम पर असर: हेयर कलर के इस्तेमाल से आपके नव सिस्टम पर इसका बुरा असर पड़ सकता है, जिसके कारण आपको भूलने की समस्या हो सकती है और साथ ही नवस डिसऑर्डर भी होता है ।
- आंखों को नुकसान: हेयर कलर करने से आपकी आंखों की रोशनी कम होने लगती है।
- बाल खराब होना: अगर आप बार-बार हेयर कलर करते हैं, तो आपको डैंड्रफ, हेयर फॉल, और हेयर डैमेज जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
Hair Color: सावधानी बरते
अगर आपको बालों में कलर करने की काफी ज्यादा जरूरत है, तो आप कर सकते हैं लेकिन आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान देना होगा।
- अमोनिया फ्री हेयर कलर: अगर आप अपने बालों में कलर करते हैं तो इस चीज का हमेशा ध्यान रखें की, वह कलर हमेशा अमोनिया फ्री होना चाहिए।
- पैच टेस्ट : अपनी त्वचा पर हेयर कलर लगाने से पहले, थोड़ी मात्रा में अपने त्वचा पर कलर लगाकर देखें। ऐसा करने से आपको पता चल जाएगा की हेयर कलर आपको सूट कर रहा है या नहीं।
- कलर के बाद देखभाल : अगर आपने हेयर कलर कर लिया है तो आपको इसके बाद अपनी बालों का ध्यान रखना काफी जरूरी है। अपने बालों में नियमित रूप से ऑयलिंग करें और कंडीशनर का उपयोग जरूर करें।
- बार-बार कलर ना करें: इस चीज का ध्यान रखें कि नियमित रूप से कलर करने से आपके बाल काफी ज्यादा डैमेज हो सकते हैं।
- नेचुरल कलर का प्रयोग: कोशिश करें कि हमेशा नेचुरल कलर का ही इस्तेमाल करें, जैसे हिना या इंडिगो।
यह भी पढ़े :- Skin Care: यूवी किरणों का खतरा और सनस्क्रीन का महत्व