
Train Hijack in Pakistan 11 मार्च यानी आज का दिन पाकिस्तान से एक ट्रेन के हाईजैक होने की खबर सामने आई है। इस खबर से काफी लोगों का दिल थम गया है। आपको बता दे आईएसआई संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी का कहना है कि उसने बोलन में जफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया है, जिसमें 450 लोग हैं।
Train Hijack in Pakistan: जानिए पूरी खबर
आईएसआई संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी का कहना है कि उसने बोलन में जफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया है। आपको बता दे की BLA ने यह चेतावनी दी कि अगर उनके खिलाफ कोई भी साजिश रची जाए या कोई भी सैन्य कार्रवाई की जाए तो सभी यात्रियों को जान से मार देंगे। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार अभी तक कुल 6 सैनिकर्मियों को वह मौत के घाट उतार चुके हैं और साथ ही अभी 350 से अधिक यात्रियों की जान खतरे में है।
Train Hijack in Pakistan: ट्रेन में सेना के लोग सवार
आपको बता दे कि उसे ट्रेन में मामूली लोग काम बल्कि सेवा के और ISI के लोग सवार हैं। जिन लोगों को बंदी बना रखा है उसमें सेवा के जवान और पुलिसकर्मी तथा आतंकवाद निरोध बाल और इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस के एक्टिव ड्यूटी कर्मी शामिल है। यही कारण है कि BLA ने चेतावनी दी कि अगर कोई भी ट्रेन में मौजूद व्यक्ति कोई कार्रवाई करने की कोशिश करता है तो सभी लोगों की मौत का जिम्मेदार वही होगा।
Train Hijack in Pakistan: महिलाओं और बच्चों को रहा
आपको बता दे की इस हाईजैक के दौरान आतंकवादियों ने महिलाओं और बच्चों के साथ-साथ बलोच यात्रियों को अपनी कैद से रिहा कर दिया है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार BLA की फिदायीन यूनिट और मस्जिद क्रिकेट इस मिशन को लीड कर रही है। इसी के कारण फतेह स्क्वाड और STOAS तथा खुफिया शाखा जिराफ इसमें मिला हुआ है। जानकारी के अनुसार जफर एक्सप्रेस पाकिस्तान रेलवे के द्वारा क्वेटा और पेशेवर के बीच हर रोज चलाई जाने वाली एक पैसेंजर ट्रेन है।
Train Hijack in Pakistan: बलोच समूह ने पहले ही दी थी चेतावनी।
आपको बता दे की बलोच समूह ने अचानक हमला नहीं किया बल्कि उसने कुछ समय पहले ही पाकिस्तान और चीन के खिलाफ नए हमले की चेतावनी दे दी थी। बलोच प्रतिरोध समूह ने कुछ दिन पहले ही सिंधी आईएसआई संगठन के साथ मिलकर युद्ध अभ्यास खत्म किया। आपको बता दे की बलोच राजी आज़ोइ संगर कि संयुक्त बैठक के बाद एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी, बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट और बलोच पब्लिकएन गार्ड्स और सिंधी लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन सिंधु देश रिवॉल्यूशनरी आर्मी के हाई लेवल डेलिगेशन ने इसमें भाग लिया था।
उन्होंने आगे कहा कि बलोच राष्ट्रीय आंदोलन को निर्णय चरण में पहुंचने के लिए एक जरूरी फैसला लिया जाएगा इसके बाद सहमति बनी की BRAS जल्द ही बलोच राष्ट्रीय सेवा का रूप लेगी।
Kolestrol Se Bachaav: बढ़ते कोलेस्ट्रॉल से बचाव जानें लक्षण, कारण और घरेलू उपाय