
केंद्रीय गृहमंत्री Amitshah आज महाकुंभ पहुंचे हैं
केंद्रीय गृहमंत्री Amitshah आज महाकुंभ पहुंचे हैं और उन्होंने संगम में पवित्र डुबकी लगाई। उनके साथ बेटे जय शाह भी अपने परिवार के साथ महाकुम्भ में पहुंचे हैं। इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ, जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी और योग गुरु बाबा रामदेव ने भी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। संगम में लगभग 10 मिनट तक सभी ने स्नान किया। अमितशाह ने संतों की मंत्रोच्चार के बीच उपासना भी किया। इसके बाद अमित शाह ने पूरे परिवार के साथ संगम पर पूजा भी की।
11:00 बजे बमरौली एयरपोर्ट लैंड हुआ Amitshah का विमान
आज सुबह 11:30 बमरौली एयरपोर्ट पर Amitshah का विमान लैंड हुआ था। उसके बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने अमितशाह का स्वागत किया। इसके बाद शाह वहां से बीएसएफ हेलीकॉप्टर से दिल्ली पब्लिक स्कूल पहुंचे फिर कार से अरहल घाट आए और स्टीमर से वीआईपी घाट पर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी और साधु संत भी उनके साथ उपस्थित रहे। उन्होंने पक्षियों को दाना भी खिलाया। संगम में डुबकी लगाने के बाद अमित शाह अक्षयवट पहुंचे। यहां पर वह अखाड़े में संत के साथ बैठकर भोजन भी करेंगे। वह लगभग 5 घंटे तक महाकुंभ में रहेंगे।
Amitshah: संस्कृति की अविरल धारा का आदित्य प्रतीक है महाकुंभ
अमित शाह ने महाकुंभ दौरे से पहले अपनी सोशल मीडिया के माध्यम से लिखा कि महाकुंभ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है। कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन को दर्शाता है। आज धर्मनगर एकता और अखंडता जैसे महापर्व में संगम स्नान करने और संत जनों का आशीर्वाद लेने के लिए बहुत उत्सुक हूँ। आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने संगम में डुबकी लगाने के बाद लेटे हुए हनुमान जी और अक्षयवट के भी दर्शन किए ।
ये दिग्गज नेता कर चुके हैं महाकुंभ में स्नान
महाकुंभ में अब तक राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अब तक संगम में डुबकी लगा चुके हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी आने वाले दिनों में महाकुंभ में आने वाले हैं और संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे।
तीसरे Shahi Snaan के लिए संगम तट पर उमड़ रहा जन सैलाब, दिल्ली से प्रयागराज का किराया इतना
1 thought on “Amitshah ने संगम में लगाई डुबकी, अक्षयवट के किये दर्शन, संतो संग करेंगे भोजन”