
Haryana Crime हरियाणा के जींद जिले में एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसमें एक मां ने अपने ही बेटे की हत्या करवा दी। प्रेमी जेठ से कराई मासूम की हत्या। आरोपी ताऊ ने अपने भतीजे का पहले अपहरण किया फिर जिंदा नहर में फेंक दिया। ताऊ ने अपने ही भतीजे को जिंदा नहर में फेंक दिया।
Haryana Crime: पूरा मामला
हरियाणा के जींद जिले के गांव मैं एक मां की शर्मसार हरकत में मां की ममता पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। मां ने अपने प्रेमी जेठ के साथ मिलकर अपने ही बच्चे की मृत्यु करवा दी। आरोपी ताऊ ने अपने भतीजे का पहले अपहरण किया फिर जिंदा नहर में फेंक दिया।
Haryana Crime: बच्चा बन रहा था बीच का कांटा
अमृत बच्चों की मां और जेठ का कुछ समय से अवैध संबंध चल रहा था। और मासूम बच्चा जिसका नाम यश था जो सिर्फ डेढ़ साल का ही था वह बीच में कांटा बन रहा था, इसीलिए दोनों प्रेमियों ने एक योजना बनाई जिसके तहत ताऊ ने अपने ही भतीजे को जिंदा नहर में फेंक दिया।
Haryana Crime: बच्चों का अपहरण
13 मार्च को उचाना थाना पुलिस थाने में गांव के निवासि ने डेढ़ साल के बच्चे यश के अपहरण की शिकायतदर्ज कराई। उसने कहा कि बच्चा गली में खेल रहा था इसी दौरान बाइक पर दो अनजान लोग उसे बच्चों को उठाकर ले गए। उसने दूर से बाइक सवार को देखा और उसका पीछा भी किया, लेकिन दुर्भाग्य से आरोपी हाथ नहीं लग पाए। उसके बाद उसे व्यक्ति ने उचाना थाना पुलिस स्टेशन में अपहरण का केस दर्ज कराया। इसी के बाद पुलिस ने गांव में लगी सीसीटीवी कैमरे के जरिए देखा कि बच्चों को उसका तू सोनू बाइक पर लेकर जा रहा है। पुलिस ने सोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उसने अपना जुर्म को बोल लिया।
Haryana Crime: नहर में बरामद हुआ शव
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस कर्मियों ने बच्चों की तलाश शुरू कर दी। गांव वालों का कहना है कि उन्होंने बाइक स्वरों का पीछा किया लेकिन आरोपी गांव बुआना की तरफ फरार हो गया। इसके बाद शुक्रवार की शाम को मृत बच्चे यश का शव गांव बडनपुर के पास सिरसा ब्रांच नहर से मिला।
Haryana Crime: थाना अधिकारी राजेंद्र का बयान
उचाना थाना के जांच अधिकारी राजेंद्र ने बताया कि अपहरण किए गए बालक का शब्द सिरसा ब्रांच नहर से बरामद हो गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस ने बच्चों के रिश्ते में ताऊ लगने वाले 30 वर्षीय सोनू को गिरफ्तार कर लिया है इसके बाद आरोपी ने हत्या की वारदात को कब बोला है।
Haryana Crime: मां और ताऊ का अवैध संबंध
पुलिस ने जब आरोपी ताऊ को हिरासत में लिया और पूछताछ में बच्चों के अपहरण का कारण पूछा तारों पर ने जुल्म कबूल कर बताया कि उसका अवैध संबंध था बच्चों की मां के साथ।
आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया की नरवाना के पास सिरसा ब्रांच नहर में यश को उसने फेक दिया है। इस पर पुलिस ने तुरंत गोताखोरों को बुलाकर जांच करवानी शुरू करी जहां बच्चे का शव नहर में ही बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपी ने कहा कि बच्चा उन दोनों के रिश्ते में कांटा बन रहा था इसीलिए दोनों ने मिलकर उसे बच्चों की हत्या कर दी।
Haryana Crime: मासूम की बेरहमी से मौत
आपको बता दें की होली वाले दिन बच्चों को गली में खेलने के लिए छोड़ दिया था और सोनू ने मौका देखते हुए उसे बच्चों को बाइक पर बैठा लिया इसके बाद यश को नहर में फेंक दिया गया और काफी देर तक बच्चा झटपट आता रहा। जब आरोपी ने देखा कि बच्चा पूरी तरह पानी में डूब चुका है तभी वह वहां से निकल गया। आरोपी महिला जेठ के प्यार में इतनी अंधी हो चुकी थी कि उसने अपने बच्चों को देखा तक नहीं। अपने जेठ से भी उसने यह बात खुद कहीं की अगर तुम्हें यह बच्चा पसंद नहीं है तो बेशक इस बच्चे को मार दो।
Haryana Crime: 2 साल से चल रहा था अवैध संबंध
जब महिला गांव के निवासी से शादी कर कर आईकिसी के बाद ही उनका एक छोटा बच्चा भी हो गया था। परिजनों ने बताया कि मृत्यु बच्चे का पिता एट भट्टे पर मजदूरी कर करता था। महिला का जेठ हमेशा महिला के लिए पिज़्ज़ा , बर्गर लेकर आता था और ऐसे ही दोनों के बीच में नजदीकी बड़ी और उनका अवैध संबंध शुरू हो गया। आरोपी सोनू सब्जी बेचने का काम करता था और उसने कहा कि कि वह उसके ही बच्चे को जन्म देगी लेकिन कुछ समय बाद जब महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया तो आरोपी सोनू ने कहा कि यह उसका बच्चा नहीं है।
Haryana Crime: SI राजेंद्र सिंह का बयान
मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी और बच्चों की मां दोनों को ही गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी SI राजेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपी सोनू को तीन दिन के डिमांड पर लिया गया है। वहीं दूसरी और आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि जिस महिला ने अपने बेटे को करने के लिए जेठ के हाथों सौंप दिया था वह पहले भी पिल्लू खेड़ा क्षेत्र के एक युवक से शादी कर चुकी थी। वहां से तलाक होने के बाद उसने दूसरे व्यक्ति से शादी करी।
Vadodara Car Accidents: CCTV फुटेज आया सामने, होली के दिन हुए हादसे में महिला की हुई थी मौत