Ice Facial: हमारी दिनचर्या में खानपान और रोजमर्रा की आदते हमारी त्वचा को प्रभावित करते हैं। शाइनिंग और हेल्दी स्किन पाने के लिए आजकल लोग तरह-तरह के ट्रीटमेंट करवाते हैं। कुछ लोग ग्लो के लिए फेशियल जैसे ब्यूटी ट्रीटमेंट की करते हैं। लेकिन यह बहुत ही महंगा होता है और कभी-कभी इसके साइड इफेक्ट भी देखने को मिल जाते हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसे घरेलू ट्रीटमेंट के बारे में बताएंगे जिसकी कीमत जीरो रुपए है। हम बात कर रहे हैं Ice Facial के बारे में …..यह फिलहाल काफी ट्रेंड में चल रहा है और लोग इसको इस्तेमाल करके अपनी स्किन को ताजगी से भर रहे हैं।
क्या है Ice Facial?
आईस फेशियल एक ऐसा स्किन केयर ट्रीटमेंट है जिसमें बर्फ या आइस क्यूब का इस्तेमाल किया जाता है। यह त्वचा को ताजगी देने का काम करता है। बता दे की Ice Facial की सहायता से स्किन पोर्स में छुपी गंदगी और सीबम को साफ करने में सरलता होती है। यह ग्लोइंग स्किन पाने का एक अच्छा ट्रीटमेंट है। ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। आईए जानते हैं इसके फायदे के बारे में।
सूजन और जलन को काम करता है
Ice Facial करने से त्वचा को ठंडक मिलती है। जिससे सूजन और जलन खत्म हो जाती है। खासतौर पर जिन लोगों को पिंपल्स और एक्ने की समस्या होती है उनके लिए काफी लाभकारी होता है। बर्फ से सूजन कम होती है और कील मुंहासे की समस्या नहीं होती
पोर्स की सफाई
Ice Facial करने से त्वचा के पोर्स यानी रोम छिद्र से सिकुड़ जाते हैं और स्किन की गंदगी बाहर निकलती है। जिन लोगों को ओपन पोर्स की समस्या है वह भी आईस फेशियल का इस्तेमाल करके इसे मेंटेन रखते हैं। ये चेहरे को साफ करने में मदद करता है और त्वचा के लिए फायदेमंद होता है।
एंटी एजिंग इफेक्ट
Ice Facial में बर्फ के ठंडे इफेक्ट के कारण त्वचा में टाइटनेस आती है जिससे त्वचा पर झुर्रियां कम होती है। ये एक नेचुरल एंटी एजिंग ट्रीटमेंट है जो स्किन को समय से पहले बूढ़ा होने से रोकता है।
त्वचा की थकावट दूर करता है
यदि आप लंबे समय से तनाव से ग्रसित है या देर तक काम कर रहे हैं तो Ice Facial चेहरे की थकान को दूर करने में आपकी सहायता करेगा। साथ ही यदि आप इसे माथे पर लगाते हैं तो आपको स्ट्रेसनेस से भी राहत मिलेगी। इससे त्वचा हल्की और आरामदायक महसूस करती है।
कैसे करें Ice Facial?
आईस फेशियल करने के लिए पहले बर्फ के क्यूब और एक सूती कपड़ा होना चाहिए। सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ कर ले और फिर बर्फ को सूती कपड़े में लपेटकर अपनी त्वचा पर लगाए। याद रहे इसे अपनी फेस पर रगड़े न बल्कि हल्के हाथों से लगाए और डार्क सर्कल पर यह अच्छे से असर करता है। इस प्रक्रिया को आप 5 से 10 मिनट तक कर सकते हैं।
Valentine Week 2025: प्यार के इस खास सप्ताह की पूरी जानकारी ।