
Photo Claim Scam : फोटो डाउनलोड किया? अब आपका फोन साइबर ठगों के हाथ में!
Photo Claim Scam : सोशल मीडिया पर कई नए स्कैम आने लगे है, जिसमें आपको एक फोटो भेजी जाती है। पहले यह फोटो ब्लू दिखती है और आप इसे जैसे ही डाउनलोड करके देखने की कोशिश करते हैं, वैसे ही डाउनलोड करते ही ठगो के पास आपका फोन के पासवर्ड से लेकर अकाउंट का पासवर्ड सब कुछ ठगो के पास चला जाता है। ऐसे में जानते हैं इससे बचने के उपाय।
देश में आजकल साइबर ठगी और साइबर ब्लेमिंग का मामला बढ़ता जा रहा है, कभी आपको पुलिस की ओर से कॉल आने पर झूठ बोलकर आपको गुमराह किया जाता है, तोह कभी किसी अवैध लिंक के जरिए आपको पागल बनाया जाता है। जैसे कि आप उसे लिंक पर क्लिक करते हैं उसी वक्त आपके बैंक की सारी डिटेल्स ठगो के पास चली जाती है, ऐसे में लोगों का कई लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है।
हर रोज कोई ना कोई नए स्कैम आने लगे है, जिसके जरिए आपको ब्लैकमेल या थमने की कोशिश की जाती है।
कैसे किया जाता है आपको गुमराह?
इस नए स्कैम में सबसे पहले आपको अनजान नंबर से मैसेज आता है, कोई व्यक्ति आपको एक धुंधली फोटो भेज कर कहता है कि, “क्या यह आपका भाई है?” “क्या आपने इन्हें कहीं देखा है?” ऐसे ही आपकी किसी रिश्तेदार का नाम लेकर या परिवार वालों का नाम लेकर आपको वह फोटो भेज सकता है। आप भावुक होकर या उत्साहित होकर उसे फोटो को खोलने की कोशिश जरूर करते हैं। जैसे ही आप उसे फोटो को डाउनलोड करने की कोशिश करते हैं, वही आप सबसे बड़ी गलती कर देते हैं।बस उसे फोटो को डाउनलोड करते ही आपका फोन का रिमोट उन तो के हाथों में आ जाता है, इसके बाद बैंक अकाउंट, UPI, पासवर्ड , ोटप , सब कुछ ऊंटकों के हाथों में लग जाता है। इस तरीके की ठगी को “फोटो क्लेम स्कैम” का नाम दिया गया है।
जिस नंबर से आपको यह फोटो भेजी जाएगी, उसे डीपी को देखकर आपको जरा भी अंदाजा नहीं होगा कि आपके साथ ही शख्स इतना बड़ा स्कैन करने वाला है। वह व्यक्ति उसे ब्लू फोटो के साथ आपको कुछ इस तरीके के मैसेज भेज सकता है जैसे –
-
क्या यह आपके रिश्तेदार है?
क्या यह आपके भाई हैं?
क्या यह आपके पिता है?
कोई लापता है आपने देखा क्या?
यह व्यक्ति आपके मोहल्ले में दिखे तो जरूर बताएं!
अगर आपके फोन में इस तरीके के मैसेज आते हैं तो हर कोई इंसानियत के नाते , या किसी डर के मारे कि यह कोई आपका करीबी तो नहीं? इस चक्कर में आप अपने व्हाट्सएप में आए गए इस इमेज को डाउनलोड कर लेते हैं, और इस कैंप का शिकार बन जाते हैं।
फोटो डाउनलोड करना मतलब साइबर ठाकुर के जाल में फसना!
जैसे ही आप उन फोटो को डाउनलोड करते हैं, आपका फोन में एक (APK) नाम की फाइल डाउनलोड होती है। यह एक थर्ड पार्टी फाइल होती है। इस फाइल का फोन में इंस्टाल होना मतलब, आपके मोबाइल की परमिशन जैसे ( SMS, बैंक अप, अकाउंट डिटेल ) सब कुछ साइबर ठगो के हाथों में है।
इसके बाद क्या करेंगे साइबर ठग?
जैसे ही आपका फोन का रिमोट साइबर ठाकुर के हाथों में आ जाता है, वैसे ही आपके बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर होने लग जाते हैं।
जितनी भी प्रकार की ओटीपी आएगी, ठगो के डिवाइस पर ही आएंगे। आपको इस चीज की भनक भी नहीं लगेगी और आपका बैंक पल भर में खाली हो जाएगा।
बैंक एप पर सीधा हमला!
आपको बता दे कि साइबर ठग UPI से लेकर बैंकिंग ऐप्स तक के डाटा को एक्सेस कर सकते हैं। वह आपके मोबाइल से खुद ही पैसे ट्रांसफर करने लगते हैं और आपको एसएमएस तक नहीं आता, क्योंकि सारी ओटीपी ठगो के ही डिवाइस पर आती है। इस तरीके से आपको पता भी नहीं चलेगा कि आपका एटीएम से कितने और कब-कब पैसे निकाले जा रहे हैं। ई-कॉमर्स साइट से खरीदी हो जाती है और आप देख भी नहीं पाते साथ ही अकाउंट पूरी तरीके से खाली हो जाता है।
शादी के कार्ड भेज कर भी हो रहा है स्कैम!
सिर्फ व्हाट्सएप पर फोटो भेजने से ही नहीं बल्कि, शादियों के कार्ड भेज कर भी यह स्कैन हो रहा है। जैसा कि हम सभी जानते हैं शादियों का सीजन चल रहा है और आजकल लोग अपने दूर के रिश्तेदारों और दोस्तों को कार्ड व्हाट्सएप कर देते हैं।इसी चीज का फायदा उठाकर ठगो ने व्हाट्सएप पर शादी का कार्ड या फोटो भेज कर ऐसे स्कैन को अनजाम देते हैं।
कैसे करें बचाव?
- ध्यान रहे की प्ले स्टोर के अलावा किसी और जगह से, या किसी अन्य ऐप से कुछ भी डाउनलोड ना करें।
- अगर किसी अननोन नंबर से आपको फोटो या लिंक आती है तो उसे पर क्लिक न करें।
- किसी अनजान नंबर से आपको मैसेज आता है तो उसे पर भरोसा करने से बचे।
- अगर कभी भी आप बैंक एप्स का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें फिंगर लॉक का ही इस्तेमाल करें।
- इस बात का ध्यान हमेशा रखें की, आपके सिर्फ एक क्लिक और डाउनलोड करने से आपके लाखों और करोड़ों रूपों का नुकसान हो सकता है।
- इस तरीके के स्कैम के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताएं और जागरूकता करें।
यह भी पढ़े
1 thought on “Photo Claim Scam : फोटो डाउनलोड किया? अब आपका फोन साइबर ठगों के हाथ में!”