
तहव्वुर राणा
Tahawwur Rana Extradition: 26/11 मुंबई आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाया जा रहा है। वह एक स्पेशल प्लेन से अमेरिका से भारत वापस आ रहा है। अमेरिका से प्रत्यर्पित तहव्वुर राणा को आज देर शाम या कल तक भारत लाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार इस दौरान उसके साथ इंटेलिजेंस और इन्वेस्टिगेटिव अधिकारियों की एक खास टीम भी मौजूद होगी। तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के लिए सभी तरह की कानूनी कार्रवाई पूरी कर दी गई है।
Tahawwur Rana Extradition: कल NIA की कोर्ट में पेश होगा राणा
कस्टडी के लिए कल तहव्वुर राणा को एनआईए की कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा। मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों की माने तो तहव्वुर राणा के खिलाफ NIA का केस दिल्ली में दाखिल है। इसलिए राणा को सबसे पहले दिल्ली ही लाया जाएगा और यहां NIA की कोर्ट में पेश भी किया जाएगा। हालांकि मुंबई क्राइम ब्रांच बाद में उसकी कस्टडी लेगी।
Tahawwur Rana Extradition: सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं
अमेरिकी कोर्ट के सुझावों के अनुसार तहव्वुर राणा के लिए दिल्ली और मुंबई की जेल में सीक्रेट तरीके से सुरक्षा के कई कड़े और खास इंतजाम किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार भारत ले जाने के बाद राहुल राणा को शुरुआती कुछ हफ्ते तक राष्ट्रीय जांच एजेंसी की कस्टडी में रखा जाएगा। आपको बता दें कि तहव्वुर राणा से संबंधित यह पूरा ऑपरेशन NSA अजीत डोभाल, एनआईए और गृह मंत्रालय के कुछ खास और शीर्ष अधिकारियों के निगरानी में किया जा रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने तहव्वुर राणा कि उस याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें उसने अपने प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग रखी थी। दायर याचिका में कहा गया था कि उसके प्रत्यर्पण पर इमरजेंसी स्टे लगाया जाए। याचिका में राणा ने कहा था कि अगर मुझे भारत भेजा जाएगा तो मुझे प्रताड़ित किया जाएगा। मैं भारत में ज्यादा सरवाइव नहीं कर पाऊंगा।
Tahawwur Rana Extradition: याचिका में क्या कहा गया था?
तहव्वुर राणा ने अमेरिकी कोर्ट में भी याचिका दायर की थी उसमें कहा गया था कि “पाकिस्तानी मूल का मुस्लिम होने के कारण उसे भारत में काफी प्रताड़ित किया जाएगा। ह्यूमन राइट्स वॉच 2023 की वर्ल्ड रिपोर्ट में कहा गया कि भारत की भाजपा सरकार धार्मिक अल्पसंख्यको खासकर मुसलमानों के साथ काफी भेदभाव करती है। दायर याचिका में कहा गया था कि भारत की सरकार लगातार तानाशाही होती जा रही है और इसके पर्याप्त कारण है कि भारत सरकार को सौपे जाने पर तहव्वुर राणा को प्रताड़ित किया जाएगा। राणा ने कहा था कि वह कई तरह की बीमारियों से जूझ रहा है।
Tahawwur Rana Extradition: तहव्वुर राणा कौन है?
अब जान लेते हैं कि तहव्वुर राणा आखिर है कौन? तहव्वुर राणा का जन्म पाकिस्तान में हुआ था। उसने आर्मी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई की और फिर पाकिस्तान आर्मी में 10 साल तक डॉक्टर के रूप में कार्य किया। लेकिन राणा को अपना काम पसंद नहीं आया और उसने इस नौकरी को छोड़ने का फैसला किया। भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में शामिल रहने वाला तहव्वुर राणा अभी कनाडा का नागरिक है। लेकिन हाल ही में वह शिकागो का निवासी था। जहां उसका बिजनेस भी चल रहा है।
कोर्ट के ऑफिशल डॉक्युमेंट्स के अनुसार उसने कनाडा, पाकिस्तान, जर्मनी और इंग्लैंड की यात्राएं की है और वहां पर रहा भी है। इसके अलावा तहव्वुर राणा सात अलग-अलग भाषाएं बोल सकता है। दस्तावेजों के अनुसार 26 से लेकर नवंबर 2008 तक वह पाकिस्तान में डेविड हेडली और दूसरे लोगों के साथ मिलकर साजिश रच रहा था। इसी दौरान तहव्वुर राणा ने आतंकी संगठन लश्कर ए तैयाब और हरकत उल जिहाद इस्लाम की सहायता की और मुंबई में आतंकी हमले की साजिश की और इसे पूरा करने में मदद भी की। इस पूरे मामले का सरकारी गवाह आतंकी हेडली बना चुका है।
Tahawwur Rana Extradition: क्या है 26/11 की घटना
26 नवंबर 2008 को भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई पर आतंकी हमला किया गया था। आतंकियों के इस हमले को नाकाम करने के लिए 200 एनएसजी कमांडो और सेना के 50 कमांडो को तुरंत मुंबई भेजा गया। इसके अलावा सेना की पांच टुकड़ियों को भी वह पर तैनात किया गया था। इस हमले के दौरान नौसेना भी है हाई अलर्ट पर थी।
Maharashtra Crime : 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या मुंबई में इंसानियत शर्मसार!
Raid 2 मैं इलियाना डी’क्रूज़ की जगह क्यों बानी वाणी कपूर लीड ? अजय देवगन ने तोड़ी चुप्पी!
1 thought on “Tahawwur Rana Extradition: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण, अमेरिका से भारत लाया जा रहा है”