Site icon Aarambh News

AUS vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी का चौथा मैच आज, ऑस्ट्रेलिया के पाँच अहम् खिलाड़ी बाहर, जानिए दोनों टीमों के प्लेइंग 11

AUS vs ENG

स्टीव स्मिथ और जोस बटलर

FacebookTelegramWhatsAppXGmailShare

AUS vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आज चौथा मुकाबला होने जा रहा है जो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीम ग्रुप बी में आती हैं। ग्रुप बी का यह दूसरा मुकाबला है। ऑस्ट्रेलिया दो बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर चुकी है वहीं इंग्लैंड को अपने पहले चैंपियंस ट्रॉफी की तलाश है। ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब 2006 तो दूसरा 2009 में जीता था।

AUS vs ENG: दोनों ही टीम की फॉर्म निराशाजनक

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों ही टीमों की हालिया फॉर्म निराशाजनक है। जहां भारत ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था तो वहीं दूसरी ओर श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को दो मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया।

चौथा मैच आज

AUS vs ENG
दिनांक: 22/02/2025
जगह: गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
समय: टॉस-2:00PM, मैच स्टार्ट- 2:30PM

AUS vs ENG: टूर्नामेंट में भिड़ी पांच बार

टूर्नामेंट इतिहास की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पांच बार आमने-सामने भिड़ी हैं। जिसमें इंग्लैंड ने तीन बार तो ऑस्ट्रेलिया ने दो बार जीत हासिल की है। हालांकि ओवरऑल वनडे में दोनों टीमों ने 161 बार एक दूसरे का सामना किया है। जिसमें आस्ट्रेलिया ने 91 मैचों में जीत दर्ज की और इंग्लिश टीम ने 65 बार जीत हासिल की है। जबकि तीन मुकाबले का परिणाम नहीं आ पाया। और दो मैच टाई हो गए।

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया के ये अहम खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

ऑस्ट्रेलिया के पांच महत्वपूर्ण खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर है जिनमें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस समेत फास्ट बॉलर मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, मिशेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस शामिल है। पेट कमिंस की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ करेंगे।

AUS vs ENG: पिच रिपोर्ट

गद्दाफी स्टेडियम की जिस पिच पर आज मैच होने है वह बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित हुई है। यहां कई हाई स्कोर वाले मैच खेले गए हैं। यहां कुल 69 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली 35 टीम और बाद में बल्लेबाजी करने वाली 32 टीमों ने जीत हासिल करी है। जबकि एक मैच टाई रहा और एक मैच का परिणाम नहीं निकल पाया। यहां का हाईएस्ट स्कोर है 375/3, जोकि जिंबॉब्वे के खिलाफ पाकिस्तान ने 2015 में बनाया था।

AUS vs ENG: लाहौर में मौसम का हाल

लाहौर में आज मौसम का हाल काफी अच्छा बताया जा रहा है। पूरे दिन धुंधली धूप रहेगी। बारिश होने की आशंका नहीं है। लाहौर का तापमान 10 से 23 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने वाला है। जबकि हवाएं 13 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से बहेंगी।

AUS vs ENG: दोनों टीमों के अनुमानित प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यूज शॉर्ट, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, नाथन एलिस,
स्पेंसर जॉनसन, एडम ज़म्पा और शान एबट।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जैमी स्मिथ, जो रुट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड।

ड्रग्स डीलिंग करते हुए पकड़ी गई हामिश बाबा की पत्नी , जानिए पूरा मामला

हाथरस भगदड़ जांच रिपोर्ट: भोले बाबा को मिली क्लीन चिट, आयोजकों पर आरोप

 

Exit mobile version