
एयर चीफ अमरप्रीत सिंह
Air Chief Marshal Amarpreet Singh ने आज यानी गुरुवार को डिफेंस सिस्टम की खरीद और डिलीवरी में हो रही देरी पर अपना गुस्सा जताया। उन्होंने कहा कि ऐसा एक भी प्रोजेक्ट नहीं है जो अब तक समय पर पूरा हुआ है। यह सोचने वाली बात है कि हम ऐसा वादा की क्यों करते हैं जिसे हम पूरा नहीं कर सकते। कई बार कॉन्ट्रैक्ट साइन करते समय हमें पता होता है कि यह समय पर नहीं होगा, फिर भी साइन कर देते हैं। जिससे पूरा सिस्टम अस्त व्यस्त हो जाता है।
आपको बता दें कि यह पहला मौका है जब किसी सेना प्रमुख ने सिस्टम पर इस तरीके से उंगली उठाई है और इतना बड़ा सवाल खड़ा किया हो। CII एनुअल बिजनेस समिट में एयर चीफ मार्शल ने क्या कुछ कहा? आइये जानते हैं।
Air Chief Marshal Amarpreet Singh सिंह ने क्या कहा?
“उन्होंने कहा कि टाइमलाइन एक बड़ा मुद्दा है। समय से डिफेंस प्रोजेक्ट पूरा न होने की वजह से ऑपरेशनल तैयारी पर असर पड़ता है। ”
इससे पहले भी 8 जनवरी को एयर चीफ Air Chief Marshal Amarpreet Singh ने तेजस लड़ाकू विमान की डिलीवरी में देरी पर चिंता व्यक्त की थी। उनका कहना था कि 40 जेट्स अभी तक फोर्स को नहीं मिल पाए हैं। चीन जैसे देश ताकत बढ़ा रहे हैं।
तेजस,AMCA और Mk2 की डिलीवरी में देरी
Air Chief Marshal Amarpreet Singh ने यह जानकारी दी की फरवरी 2021 में HAL के साथ तेजस, MK1A फाइटर जेट के लिए 48,000 करोड रुपए का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया गया था। इसकी डिलीवरी मार्च 2024 से शुरू होने वाली थी। लेकिन आज तक एक भी विमान नहीं आ पाया है। तेजस, MK2 का प्रोटोटाइप भी अभी तक तैयार नहीं हो पाया। एडवांस्ड स्टील फाइटर AMCA का भी अभी तक कोई प्रोटोटाइप नहीं आ पाया है।
आज की जरूरत आज ही पूरी होनी चाहिए
Air Chief Marshal Amarpreet Singh बोले कि “हमें आज के लिए तैयार रहना पड़ेगा तभी हम भविष्य के लिए तैयार हो पाएंगे। आने वाले 10 साल में इंडस्ट्री से अधिक आउटपुट मिलेगा लेकिन, जो जरुरत आज है वह आज ही पूरी करनी चाहिए।”
आगे उन्होंने कहा की “हम सिर्फ भारत में मैन्यूफैक्चरिंग के बारे में बात नहीं कर सकते। हमें डिजाइनिंग के बारे में भी बात करनी पड़ेगी। हमें
सेना और इंडस्ट्री के बीच भरोसे की आवश्यकता है। हमें बहुत खुलापन दिखाने की आवश्यकता है। एक बार जब हम किसी चीज के लिए प्रतिबद्ध हो जाते हैं तो हमें उसे पूरा करना चाहिए।
Air Chief Marshal Amarpreet Singh बोले “ऑपरेशन सिंदूर राष्ट्रीय जीत है”
एयर चीफ मार्शल बोले “युद्ध के तौर तरीके बदल रहे है।ऑपरेशन सिंदूर ने हमें यह बताया है कि हम किस दिशा में जा रहे हैं और भविष्य में हमें क्या चाहिए। इसलिए हमें बहुत काम करने की आवश्यकता है। तभी हम भविष्य में भी अपने लक्ष्य को हासिल करने में सक्षम हो पाएंगे।”
एयर चीफ अमरप्रीत सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को राष्ट्रीय जीत बताया था। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ देश की अखंडता, एकजुटता तथा ताकत का प्रतीक है।
किस देश के पास है सबसे Advanced Missile Defence System? भारत का Air Defence सिस्टम कितना मजबूत है?
Air defence system: क्या है वायु रक्षा प्रणाली और ये कैसे काम करता है; जानिए विस्तार से