हर साल की तरह इस साल भी श्रद्धालुओं की बहुप्रतीक्षित अमरनाथ यात्रा 2025 की शुरुआत हो रही है। भगवान शिव के हिमलिंग स्वरूप के दर्शन के लिए यह यात्रा 3 जुलाई से शुरू हो जाएगी और रक्षाबंधन (9 अगस्त) तक चलेगी। इस दौरान लाखों श्रद्धालु जम्मू-कश्मीर के बर्फीले पहाड़ों के बीच स्थित अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे।