परिवार के पास कुल 16 बीघा जमीन थी, पूजा ग्वालियर में बसने का सपना देख रही थी और इसके लिए वे 8 बीघा जमीन बेचना चाहती थी। उसके पति संतोष और देवर अजय इस निर्णय में उसके साथ थे, लकिन सास सुशीला ने इसका विरोध किया। सुशीला की नाराज़गी पूजा को नागवार गुजरी। ग्वालियर जाने की ज़िद में अड़ी पूजा ने अपनी बहन कामिनी के साथ मिलकर अपनी सास सुशीला को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रच डाली। जमीन बेचने की राह में बाधा बन रही सुशीला को खत्म करने का यह षड्यंत परिवार को हिला देने वाला साबित हुआ।