गोवा मेडिकल कॉलेज के आपात विभाग में भर्ती 17 वर्षीय ऋषभ की हालत गंभीर बनी हुई है, क्योंकि वह 80 प्रतिशत से अधिक झुलस गया है। उनके शरीर के अंग पैर काफी गहरे निशाँ आये है जिसके बाद से वह दर्द से बैचैन हो रही है। आइये जानते है की ऋषब की यह हालत किसने की और इसके पीछे का क्या कारन है।