आज, 7 जुलाई 2025 को भारत के सबसे सफल और चहेते क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी 44 साल के हो गए हैं। वो एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने तीनों आईसीसी व्हाइट बॉल ट्रॉफी—T20 वर्ल्ड कप (2007), वनडे वर्ल्ड कप (2011) और चैंपियंस ट्रॉफी (2013)—अपने नाम की हैं। माही के शांत स्वभाव, बेहतरीन निर्णय क्षमता और मैदान पर धैर्य ने उन्हें ‘कैप्टन कूल’ बना दिया।
आज उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनसे जुड़े 10 ऐसे दिलचस्प और प्रेरणादायक किस्से, जो शायद आपने पहले कभी नहीं सुने होंगे।