आजकल सोशल मीडिया पर एक अजीब और डरावनी लेकिन बेहद क्यूट दिखने वाली डॉल की तस्वीरें छाई हुई हैं। इस डॉल का नाम है लाबुबू (Labubu)। बड़ी-बड़ी आंखें, नुकीले दांत और एक शैतानी मुस्कान… पहली नजर में इसे देखकर डर भी लगता है और आकर्षण भी होता है। ये डॉल सिर्फ दिखने में अलग नहीं है, बल्कि इसकी लोकप्रियता इतनी तेजी से बढ़ी है कि अब इसकी कीमत लाखों से लेकर करोड़ों रुपये तक पहुंच चुकी है।