
Aurangzeb tomb controversy पिछले कई दिनों से चल रही औरंगजेब को लेकर सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही अब यह सियासत इतनी ज्यादा गरमा गई है कि इसने एक अलग ही मोड़ ले लिया है। औरंगज़ेब के मकबरे को लेकर भी आरोप प्रत्यारोप का दौर अब शुरू हो चुका है। कई हिंदू संगठन यह ऐलान कर चुके हैं कि महाराष्ट्र की धरती पर अब औरंगजेब के मकबरे के लिए कोई जगह नहीं है। यहां तक की विश्व हिंदू संगठन और बजरंग दल जैसे संगठनों ने महाराष्ट्र सरकार से औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग भी की है।
Aurangzeb tomb controversy: औरंगजेब के मकबरे पर सियासत तेज
आपको बता दे औरंगजेब का मकबरा छत्रपति संभाजी नगर से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। अभी तक वहां जाने वाले रास्ते पर कोई भी रोक नहीं लगाई गई है लेकिन मकबरे के आसपास या फिर वहां पर डायरेक्ट प्रवेश पर अभी के लिए रोक लगने वाली है। क्योंकि औरंगजेब के मकबरे को लेकर चल रही सियासत और उसे हटाने की मांग के कारण सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।
भारी मात्रा में पुलिस और औरंगजेब के मकबरे के आसपास की इलाके में तैनात कर दी गई है। अगले आदेश तक कोई भी पर्यटक किया सख्श उसके करीब नहीं जा पाएगा। हालांकि खबर यह भी है कि हर वक्त अब औरंगजेब के मकबरे के बाहर छह पुलिसकर्मी पहरा देने के लिए तैनात है।
Aurangzeb tomb controversy: मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा
हालांकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कुछ दिन पहले भी औरंगजेब के मकबरे को लेकर एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार भी चाहती है कि इस मकबरे को संभाजी नगर से हटा दिया जाए। लेकिन कांग्रेस शासन के दौरान औरंगजेब इस मकबरे को ASI को सौंप दिया गया था। ऐसे में अब कानूनी कार्यवाही में अड़चन आ रहे हैं।
हालांकि केंद्र सरकार में मंत्री रामदास अठावले ने औरंगजेब के मकबरे को हटाने की अपील खारिज की है। वह इस बात पर जोर देकर कह रहे हैं कि जो भी इस प्रकार की डिमांड रखते हैं यह पूरी तरह गलत है और अतिवाद वाले विचार से प्रेरित है।
Aurangzeb tomb controversy: कैसे शुरू हुआ विवाद?
औरंगजेब को लेकर यह विवाद काफी दिनों से चल रहा है आपको बता दे की छावा फिल्म के आने के बाद से ही औरंगजेब को लेकर सियासत चालू हो गई। हालांकि फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है लेकिन उससे शुरू हुई राजनीति अभी तक थमने का नाम नहीं ले रही।
समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने मुगल शासक औरंगजेब की दिल खोलकर तारीफ की थी इसके बाद से ही औरंगजेब को लेकर यह विवाद शुरू हुआ और बढ़ता ही चला गया और अब यह बात औरंगजेब के मकबरे पर आ चुकी है।
Haryana Crime: मां बनी हैवान, प्रेमी जेठ संग साजिश, मासूम बेटे की करवाई हत्या