
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन राज्यों का दौरा करेंगे
PM Modi three states tour: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन राज्यों का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के भोपाल में ग्लोबल यूनिवर्सिटी समिट का उद्घाटन भी करेंगे। और बिहार के भागलपुर से किसान सम्मान निधि की 19वीं क़िस्त जारी करेंगे। बिहार के बाद प्रधानमंत्री मोदी के असम दौरे का कार्यक्रम शुरू होगा। नरेंद्र तीन राज्यों में अलग-अलग आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
PM Modi three states tour: सबसे पहले भोपाल पहुंचे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया जो की 24 से 25 फरवरी तक चलेगी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने “ट्रिपल T” यानी की टेक्सटाइल, टूरिज्म और टेक्नोलॉजी इन तीन नए सेक्टर की भूमिका के महत्व पर जोर दिया। हालांकि इस दौरान प्रधानमंत्री पहुंचने में थोड़ा लेट हो गए तो उन्होंने माफी भी मांगी और कहा की 10वीं 12वीं के छात्रों की परीक्षा की वजह से वह समिट में देर से पहुंचे।
PM Modi three states tour: बिहार का करेंगे दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के बाद बिहार का दौरा करेंगे। यहां पूर्णिया पहुंचेंगे जहां से हेलीकॉप्टर द्वारा उनके भागलपुर जाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री मोदी किसान सम्मन निधि की 19वीं क़िस्त जारी करेंगे। सम्मान निधि की किस्त में 9 करोड 80 लाख किसानों के खाते में 22,000 करोड रुपए पहुंचाए जाएंगे। जिसमें 70 लाख लाभार्थी बिहार के होंगे। जिनके खाते में 1600 करोड रुपए पहुंचेंगे।
PM Modi three states tour: भागलपुर से पहुंचेंगे
लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह तीसरा बिहार दौरा है। इस दौरान राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत मोतिहारी में विकसित सेंटर आफ एक्सीलेंस फॉर इंडिजिनस ब्रांच का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। कार्यक्रम के लिए जो द्वार बनाए गए हैं उनके नाम भी फल और कृषि उत्पादन के नाम पर आधारित है कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शिरकत करेंगे।
PM Modi three states tour: बिहार से असम पहुंचेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे के बाद असम जाएंगे। 2 दिन के असम दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी सरुसजाइ स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह आयोजन चाय बागानों के कलाकारों द्वारा किया जा रहा है। चाय के 200 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में 8500 से ज्यादा कलाकार झुमुर नृत्य का प्रदर्शन करेंगे। असम दौरे की दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी एडवांटेज असम 2.0 शिखर सम्मेलन का शुभारम्भ करेंगे। कार्यक्रम में असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के साथ ही मेघालय, त्रिपुरा, समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।
Board Exam: 2026 से दो बार होंगे बोर्ड एग्जाम, अब छात्रों को मिलेगा ज्यादा मौका!
मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।
Kangana Ranaut: कंगना रनौत का बयान , शादी, बुजुर्गों और तलाक को लेकर कही ये बातें