Site icon Aarambh News

Yuzvendra Chahal & Dhanashree Verma: चार साल की शादी का अंत, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक

Yuzvendra Chahal & Dhanashree Verma

भारतीय क्रिकेट युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने चार वर्षों की शादी के बाद कानूनी रूप से तलाक ले लिया है।

FacebookTelegramWhatsAppXGmailShare

Yuzvendra Chahal & Dhanashree Verma:भारतीय क्रिकेट युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने चार वर्षों की शादी के बाद कानूनी रूप से तलाक ले लिया है। तलाक के बाद दोनों ने सांझा किया एक संदेश।गुरुवार, 20 फरवरी 2025 को, मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अंतिम प्रक्रिया पूरी की गई, इसके बाद यह जोड़ा पूरी तरह से अलग हो चुका है ।

Yuzvendra Chahal & Dhanashree Verma: तलाक की प्रक्रिया हुई शुरू

बता दे कि कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान, चहल और धनश्री ने बताया कि वे पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे थे। उन्होंने अपना दूर रहने का कारण भी बताया उन्होंने कहा आपसी तालमेल की कमी (कम्पैटिबिलिटी इश्यू) की वजह से हम अलग रह रहे थे। कोर्ट ने तलाक की औपचारिकताओं को पूरा करने से पहले दोनों का काउंसलिंग सत्र भी आयोजित किया, लेकिन दोनों ने साथ रहने से इंकार कर दिया।

Yuzvendra Chahal & Dhanashree Verma: शादी का जीवन

चलिए जानते हैं कहां हुई थी दोनों की मुलाकात।युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की मुलाकात 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी। धनश्री, जो एक डांस कोरियोग्राफर और यूट्यूबर हैं, से चहल ने डांस सीखने के लिए संपर्क किया था। यह पेशेवर संबंध जल्द ही दोस्ती और फिर प्रेम में बदल गया। दिसंबर 2020 में, दोनों ने गुरुग्राम में एक निजी समारोह में शादी की थी। शादी के कुछ समय तक उनकी जिंदगी काफी अच्छी चली बाद में आपसी तालमेल न बनने के कारण दोनों अलग हो गए।

Yuzvendra Chahal & Dhanashree Verma: मीडिया में चर्चा का विषय रहा इनका तलाक

वही तलाक की अफवाहें पिछले कुछ समय से मीडिया में चर्चा का विषय थीं। आए दिन सोशल मीडिया पर उनके तलाक को लेकर चर्चा होती रहती थी और नई-नई खबरें भी सामने आती रहती थी।जनवरी 2025 में, चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था, जिससे उनके रिश्ते में दरार की अटकलें तेज हो गईं। हालांकि इस दौरान किसी ने भी अपने तलाक को लेकर कोई भी सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की थी। लेकिन अब इस चीज का खुलासा हो चुका है कि दोनों अलग हो रहे हैं।

Yuzvendra Chahal & Dhanashree Verma: तलाक की प्रक्रिया के बाद दोनों ने सांझा किया संदेश

तलाक की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भावनात्मक संदेश साझा किए। चहल ने लिखा, “मैं जितना बच सकता हूं, भगवान ने मुझे उससे ज्यादा बचाया है। मेरे साथ होने के लिए धन्यवाद, भगवान, जब मुझे पता भी नहीं होता कि आप साथ हैं।
” वहीं, धनश्री ने लिखा, “तनाव से आशीर्वाद तक। क्या यह हैरान कर देने वाला नहीं है कि कैसे भगवान हमारी चिंताओं और परीक्षणों को आशीर्वाद में बदल सकते हैं?” दोनों की इन पोस्ट को देखने के बाद उनका दुख साफ जाहिर हो रहा है।

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल; भाजपा, शिंदे गुट और अजीत पवार के अलग-अलग चुनावी रणनीतियां

jio Hotstar: जियो का नया 949 रुपये का प्लान IPL 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग और मुफ्त Jio Hotstar सब्सक्रिप्शन का आनंद.

Exit mobile version