Mahakumbh :में 3 हज़ार स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन… लंबी दूरी के लिए 700 से ज्यादा ट्रेन में होंगी शामिल

हर साल Mahakumbh  के दौरान करोड़ों की संख्या में लोग एकत्रित होते हैं ।इस बार का महाकुंभ भी बहुत भव्य होने वाला है। इसके लिए सरकार ने कई बड़ी तैयारी की है इसी बीच चौका देने वाली खबर सामने आई है कि इस बार महाकुंभ में 3000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी ।जिसमें 700 से ज्यादा ट्रेने लंबी दूरी के लिए शामिल होंगी ।महाकुंभ की तैयारियां जोरों शोरों पर है जिसके लिए सभी बहुत उत्सुक हैं ,श्रद्धालु हर बार महाकुंभ के लिए बहुत उत्साह से तैयारी करते हैं और Mahakumbh  देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं। ऐसे में सरकार की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह श्रद्धालुओं के लिए कुछ नया कुछ अलग और अनोखा करें जिसका ध्यान रखते हुए सरकार ने यह नई मुहिम चलाई है।

Mahakumbh
इस बार का महाकुंभ भी बहुत भव्य होने वाला है

 

Mahakumbh : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी

इस बार Mahakumbh  के दौरान सरकार की यह नई पहल बहुत अनोखी है जो लोगों को बहुत पसंद आ रही है। इस बार सरकार ने एक तरह का तोहफा महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को दिया है या यूं कह लो कि पूरे प्रयागराज और देश को दिया है। इस बार रिकार्ड बनाने की संख्या में 3000 स्पेशल ट्रेन का उद्घाटन किया जाएगा। आपको बता दे कि इस बात की जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद दी है आपको बताते चलें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात की जानकारी योगी आदित्यनाथ को पत्र के जरिए दी। यह पत्र रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा योगी आदित्यनाथ को 19 नवंबर को ही भेज दिया गया था।
इस पत्र में रेल मंत्री में सबसे पहले तो योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया और कहां की इस बार के महत्वपूर्ण 2025 के लिए रेलवे ने कोई तैयारी कर ली है।

Mahakumbh :  के लिए जानिए रेलवे ने कौन सी अन्य तैयारियां की है

Mahakumbh  2025 के लिए रेलवे की तैयारी को जानकर आप भी दातों तले उंगली दबा लेंगे। आपको बता दे प्रयागराज क्षेत्र में आधारभूत संरचना के लिए 4500 करोड रुपए से अधिक की परियोजनाएं चल रही है। इन परियोजनाओं में फ्लाईओवर ,अंडरपास का निर्माण ,स्टेशनों को और भी बेहतरीन बनाने के लिए योजना के साथ यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई परियोजनाएं शामिल है।
इतना ही नहीं बल्कि रेल मंत्री ने मेला अवधि के दौरान प्रयागराज से गुजरने वाली 10000 ट्रेनों के अलावा लगभग 3000 नई स्पेशल ट्रेन के संचालन की बात कही है। हालांकि रेल मंत्री द्वारा भेजे गए प्रेजेंटेशन में जो स्पेशल ट्रेनें हैं वह 2917 है और नियमित ट्रेनों की संख्या 10,100 बताई है ।

Mahakumbh : पर कुल कितनी ट्रेनों का संचालन होगा..

आपको बता दे इस बार भारतीय रेलवे Mahakumbh 2025 पर 13,017 ट्रेन में चलाएगा। वही Mahakumbh 2019 में यह संख्या 5,694 थी । आपको बता दें कि जो पत्र अश्विनी ने जोगेंद्रनाथ को भेजा है उसमें लिखा गया है कि मौनी अमावस्या के दिन 348 मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इसमें खास बात तो यह है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लंबी दूरी के लिए 700 से ज्यादा ट्रेन में चलने की बात कही है।

लंबी दूरी वाले इन शहरों में चलाई जाएंगे स्पेशल ट्रेन

जिन शहरों का नाम लंबी दूरी की लिस्ट में शामिल है वो है गुवाहाटी, रंगापाड़ा नॉर्थ, मुंबई सीएसटी, नागपुर, पुणे, सिकंदराबाद, गुंटूर, नांदेड़, विशाखापट्टनम, भुवनेश्वर, पुरी, संबलपुर, कन्याकुमारी, त्रिरुवनंतपुरम नाॅर्थ, चेन्नई सेंट्रल, हावड़ा, डाॅ. अंबेडकर नगर, वापी, अहमदाबाद, राजकोट, वड़ोदरा, वलसाड, भावनगर, जयनगर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, धनबाद, पटना, गया, रक्सौल, सहरसा, बेलागवी, मैसूर, उदयपुर सिटी, बाड़मेर, टाटानगर और रांची ।
13 जनवरी से शुरू होकर Mahakumbh मेला 26 फरवरी तक चलेगा।आपको बता दे कि इस बार के कुंभ मेला में 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के भाग लेने की उम्मीद है।

 

India vs Australia Match: जसप्रीत बुमराह की मेजबानी में टीम इंडिया ने तय किए प्लेइंग 11,कल है टेस्ट सीरीज का पहला मैच

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Parliament winter session : 25 नवंबर से शुरू होगा संसद का शीतकाल सत्र ,20 दिसंबर तक चलेगी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही

केंद्र सरकार द्वारा संसद के Parliament winter session सत्र का एलान कर दिया गया है। आपको बता दे की केंद्रीय

Live Cricket