हर वर्ष 1 जून को माता-पिता का वैश्विक दिवस यानी “global day of parents” मनाया जाता है। माता-पिता का वैश्विक दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित किया गया था, इसका उद्देश्य है कि माता-पिता के बलिदान और उनके द्वारा किए गए निस्वार्थ योगदान को सरहाया जाए और सम्मानित किया जाए।