दिल्ली के पॉश इलाके लाजपत नगर में हुए दोहरे हत्याकांड का दिल्ली पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज वारदात को घर के ही एक नौकर ने अंजाम दिया था। आरोपी का नाम मुकेश है, जिसे बिहार के मुगलसराय रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। पुलिस की जांच में साफ हो गया है कि इस डबल मर्डर के पीछे सिर्फ गुस्सा या अपमान नहीं, बल्कि लूटपाट की बड़ी मंशा थी।