2025 में सावन की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है। भगवान विष्णु अब चातुर्मास के लिए योग निद्रा में जा चुके हैं, ऐसे में अब धरती के कर्ताधर्ता स्वयं देवों के देव महादेव करने वाले हैं।
सावन के महीने में सोमवार का व्रत रखने की मान्यता है, खासतौर पर कुंवारी कन्याएं अपने मनचाहे वर्ग की प्राप्ति के लिए सावन के सोमवार का व्रत रखती है, उसी के साथ ही वैवाहिक महिलाएं अपने पति के लंबे उम्र और सुख शांति के लिए सावन के सोमवार का व्रत रखती है। ऐसे में चले जानती हैं सावन का पहला सोमवार कब पढ़ने वाला है और क्या है पूजा विधि।