कामाख्या मंदिर 51 शक्ति पीठ में से एक माना जाता है। 22 जून से कामाख्या देवी मंदिर में अम्बुबाची मेला लगने जा रहा है, इस दौरान मंदिर के सारे कपाट बंद रहेंगे, ना कोई माता के दर्शन कर पाएगा ना ही उनकी आरती कर पाएगा।
मान्यता है कि इस दौरान माता अपने मासिक धर्म में होती है। इसीलिए ना ही कोई उनकी मूर्ति को छूता है, ना ही कोई माता की आरती करता है और धरती पर बैठता भी नहीं है और ना ही जमीन खोदता है।